सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सिवान जिले के अधेड़ की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
श्रीनारद मीडिया, के के सिंंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):
सारण जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र में छपरा-सिवान एनएच-531 पर चैनवा स्थित असहनी गेट के समीप रविवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रक ट्रेलर की चपेट में आने से सिवान जिले के बाइक सवार अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सिवान जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के चांद परसा गांव निवासी मनन यादव के पुत्र 50 वर्षीय सज्जन यादव के रूप में हुई। वे रसूलपुर थाना क्षेत्र के बाल गांव में अपनी बेटी से मिलकर घर लौट रहे थे। इस दौरान ट्रक ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक धर्मेंद्र साह (निवासी बलिया, उत्तर प्रदेश) वाहन छोड़कर अरहर के खेत में छिप गया, लेकिन ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। हादसे से आक्रोशित लोगों ने एनएच-531 जाम कर दिया, जिससे कुछ समय तक यातायात बाधित रहा।
सूचना पाकर रसूलपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार श्रीवास्तव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। अतरसन के पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव उर्फ गुड्डु यादव के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया। इसके बाद यातायात बहाल हो सका। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।
यह भी पढ़े
सीवान के लाल मनोज भावुक को भारतीय भाषा सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया
हाजीपुर में जुआ के अड्डे पर छापेमारी, चार गिरफ्तार, छह मोबाइल बाइक ताश की गड्डी और नगद रुपए बरामद
पटना में नदी किनारे मिली एक्स हसबैंड और पत्नी की डेड बॉडी, 2 दिन पहले हुई थी महिला की किडनैपिंग
कार में लिफ्ट देकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार
जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के आमजनों से पीके की सभा में भाग लेने का जनसुराजी दे रहे हैं निमंत्रण
नाले से मिला 32 वर्षीय युवक का शव:पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार