हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने रसूलपुर-चैनपुर सड़क जाम कर किया हंगामा
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):
सारण जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र के लौवारी गांव में मंगलवार को उस समय एक हृदय विदारक घटना घटित हो गई, जब घर की छत पर करकट ठीक कर रहे लगभग 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति रमेश भारती की 11 हजार वोल्ट के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने रसूलपुर–चैनपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
परिजनों ने बताया कि रमेश भारती छत पर रखे करकट को ठीक कर रहे थे। इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से वे झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण जुट गए और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों से घरों के ऊपर से गुजर रहे इस खतरनाक तार को हटाने की मांग की जा रही है, लेकिन विभाग ने आज तक ध्यान नहीं दिया। लापरवाही के कारण एक निर्दोष व्यक्ति की जान चली गई। उन्होंने मृतक परिवार को मुआवजा देने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
सूचना मिलते ही रसूलपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।
गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं और ग्रामीण बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते तार को हटाया गया होता तो रमेश भारती की जान बच सकती थी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
यह भी पढ़े
अनुमंडल कार्यालय में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार
निगरानी के हत्थे चढ़ा शिक्षा विभाग का घूसखोर डाटा एंट्री ऑपरेटर, छापेमारी के दौरान BEO हुआ फरार
पंजाब से पटना तक हथियारों का खेल, पटना पुलिस ने जसकरण को दबोचा, 5 अपराधी गिरफ्तार
गौरा थानान्तर्गत चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
मधुबनी में 121.68 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार:SSB और पुलिस का जॉइंट एक्शन
186.6 ली0 देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 05 मोटरसाइकिल जप्त
छपरा शहर में शांति व सुरक्षा के प्रति सजग रैपिड एक्शन फोर्स
बिहार के बेगूसराय-छपरा सहित 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल