वैशाली के टॉप 10 वांछित अपराधी में शामिल बदमाश गिरफ्तार
लूट, अपहरण समेत 7 मामलों में था नामजद, बिदुपुर से पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के वैशाली जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिदुपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान राजीव कुमार उर्फ रंजन के रूप में हुई है। वह बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर का रहने वाला है।
सदर वन एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि राजीव कुमार वैशाली जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल था। उस पर लूट, अपहरण, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और चोरी के कुल सात मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी। यह टीम लगातार अपराधी की तलाश में छापेमारी कर रही थी।
सोमवार को टीम को सफलता मिली और गोपालपुर से राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसके अन्य अपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
आधार, वोटर ID और राशन कार्ड पर भरोसा नहीं कर सकते-चुनाव आयोग
क्या देश के अगले उपराष्ट्रपति नीतीश कुमार होंगे ?
पेट्रोल पंप कर्मी से 7 लाख की छिनतई की संदिग्ध वारदात
जगदीप धनखड़ दो महाभियोग नोटिस स्वीकार करने वाले थे? जानिए चार घंटे में कैसे पलटा पूरा खेल