बेटे के मुंडन में शामिल होने आ रही मां को सड़क हादसे ने निगल लिया

बेटे के मुंडन में शामिल होने आ रही मां को सड़क हादसे ने निगल लिया

तेज रफ्तार वाहन ने ली महिला की जान, ढाई साल का मासूम बेटा व बुजुर्ग ससुर बने गवाह

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):


सपनों व खुशियों से भरे दो मासूम बच्चों की खुशहाल दुनिया से एक मां की ममता का साया उस समय सूनी हो गई, जब बेटे के मुंडन संस्कार में शामिल होने आ रही रानी देवी की गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा एकमा थाना क्षेत्र के छपरा-सिवान नेशनल हाईवे 531 पर एकमा बस स्टैंड के समीप हुआ। सीएनजी टेम्पो से उतरते ही एक तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप वाहन ने रानी देवी (30) को कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ खड़े उनके ढाई वर्षीय पुत्र देवांश व बुजुर्ग ससुर उदय नारायण राय बाल-बाल बच गए।

रानी देवी सिवान जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी सुमन राय की पत्नी थीं। मूल रूप से एकमा थाना क्षेत्र के भरहोपुर गांव निवासी योगेन्द्र सिंह की पुत्री रानी की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व हुई थी। उनके पति सुमन राय सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। हादसे की सूचना मिलते ही वह स्वदेश लौटने के लिए रवाना हो चुके हैं।

पति, बेटे और पुत्री के साथ रानी

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को बाबा महेन्द्रनाथ धाम (मेंहदार) में देवांश का मुंडन संस्कार होना था। जिसकी सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई थीं। रानी देवी अपने ससुर व बेटे के साथ पटना से देर रात छपरा होते हुए एकमा पहुंचीं थीं। टेम्पो से उतरने के बाद ससुर व बेटा नाली के किनारे खड़े थे, जबकि रानी देवी किराया चुका रहीं थीं, तभी यह हादसा हो गया।

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल महिला को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया।

घटना के बाद एकमा सीएचसी में मृतका के मायके व ससुराल पक्ष के लोगों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। अस्पताल परिसर चीख-पुकार से गूंज उठा। भरहोपुर स्थित मृतका के मायके में भी मातम पसरा है। रिश्तेदार व ग्रामीण ढाढ़स बंधाने पहुंच रहे हैं।

मृतका की 8 वर्षीय पुत्री शान्वी, जो पटना के खाजपुरा स्थित सेंट कैरेज मोंटेसरी स्कूल में कक्षा 2 की छात्रा है, मां को याद कर बार-बार रो उठती है। कभी वह अपने छोटे भाई को बिस्कुट खिलाकर या मोबाइल पर गेम दिखाकर बहलाने की कोशिश करती है, तो कभी मां को पुकारते हुए सिसक उठती है।

भरहोपुर में रानी देवी के मायके वालों ने बताया कि मुंडन संस्कार की खुशी में घर में उत्सव का माहौल था। लेकिन अचानक सब कुछ मातम में बदल गया।

उधर पुलिस निरीक्षक सह एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार ने हाईवे किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन व उसके चालक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपने के बाद मामले की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़े

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!