दरौंदा के बगौरा में बनेगा 2.40 करोड़ की लागत से नया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के दारौंदा प्रखंडवासियों के लिए एक बड़ी सौगात मिली है. राज्य सरकार ने दरौंदा प्रखंड के बगौरा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ 40 लाख 83 हजार 400 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. यह भवन बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2025-26 में निर्मित कराया जाएगा.
इस योजना पर स्थानीय विधायक करणजीत सिंह ने खुशी जताई.उन्होंने कहा, “दरौंदा क्षेत्र में लंबे समय से स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लोगों की मांग रही है. इस कार्य के लिए बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री अभिभावक बड़े भाई मंगल पाण्डेय जी को कोटि-कोटि धन्यवाद।
इस नए भवन के निर्माण से ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. हमारी प्राथमिकता यही है कि काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा हो, ताकि क्षेत्र की जनता को इसका सीधा लाभ मिल सके.”मुख्य महाप्रबंधक (परि.)बीएमएसआईसीएल द्वारा जारी स्वीकृति पत्र में स्पष्ट किया गया है कि भवन निर्माण कार्य निगम द्वारा प्रदत्त तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन के मुताबिक ही कराया जाएगा.
कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निगम द्वारा अधिकृत पदाधिकारी एवं एजेंसी की होगी.साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए और निगम के कार्यपालक अभियंता मासिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे.निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाएगा कि संबंधित कार्य किसी अन्य योजना से पहले नहीं कराया गया हो.
राशि का व्यय कार्य की प्रगति को देखते हुए आवश्यकतानुसार किया जाएगा. सिविल सर्जन और प्रभारी पदाधिकारी द्वारा भी प्राक्कलन के अनुरूप कार्य सम्पन्न होने की पुष्टि की जाएगी
यह भी पढ़े
जिला पंचायत अध्यक्ष गाजीपुर ने दारौंदा के गांवों में चलाया भाजपा सदस्यता अभियान
संस्कार भारती सीवान इकाई ने प्रांतीय अध्यक्ष रंजना झा का किया भव्य स्वागत
छपरा की छह छात्राएं मुजफ्फरपुर में प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में लेंगी भाग
रघुनाथपुर में बकरी चरा रही दो महिलाओं पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत दुसरी गंभीर
अब पंजाब में काम नहीं करना है-प्रवासी मजदूर
क्या सऊदी अरब एवं पाक के बीच हुए समझौता चिंता की बात है?
पाक करतूत की कश्मीरी ने खोली पोल
अब पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण होगी-चुनाव आयोग
एसएसपी सारण ने नगर थाना का औचक निरीक्षण कर लंबित कांडो की किया समीक्षा