कटिहार दियारे का दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार, लखीसराय के मंदिर से पुलिस ने दबोचा

कटिहार दियारे का दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार, लखीसराय के मंदिर से पुलिस ने दबोचा

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

बिहार के कटिहार दियारे का दुर्दांत अपराधी विपिन यादव को गिरफ्तार का लिया गया है. बिहार पुलिस ने उसे लखीसराय के मंदिर से फिल्मी अंदाज में दबोचा. पुलिस को अपने अनुसंधान के क्रम में यह जानकारी प्राप्त हुई कि अपराधी विपिन यादव लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में एक मंदिर में रह रहा है. जिसके बाद पुलिस की एक स्पेशल टीम वहां पहुंची और विपिन यादव को गिरफ्तार किया.

इस दौरान किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगने दी कि कटिहार पुलिस इस तरह की कोई कार्रवाई करने जा रही है. गिरफ्तार विपिन यादव की निशानदेही पर गैंगवार में प्रयोग किए गए हथियार भी पुलिस ने कटरिया के दियारा से बरामद कर लिया है.गुप्त सूचना पर हुई पुलिस कार्रवाई बताया जाता है कि कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के जारलाही दियारा में जनवरी के महीने में दो गैंग में जबरदस्त गोलिबारी हुई थी, जिसको लेकर वहां के किसानों द्वारा गिरोह के सरगना विपिन यादव के खिलाफ कुर्सेला थाना में मामला दर्ज करवाया गया था.

इसके बाद कटिहार पुलिस तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से लगातार इस कुख्यात विपिन यादव की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. पूर्व में विपिन यादव गिरोह के अन्य कई अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं.विपिन पर है लेवी वसूलने का आरोप कटिहार एसपी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि विपिन यादव दियारा

 

इलाके का कुख्यात अपराधी था, जो किसानो से लेवी तो वसूलता ही था पर इसके साथ-साथ वह दियारा इलाके के किसानों की फसल पर भी बुरी नजर रखता था, इसकी गिरफ़्तारी से दियारा इलाके के किसानो के साथ-साथ पुलिस महकमें ने भी राहत की सांस ली हैं, बताया जाता है कि विपिन यादव के ऊपर हत्या, लूट, रंगदारी के लगभग दर्ज़नो मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.

 

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : डॉक्टर आदित्य ने UPSC में 545 वां रैंक लाकर जिले का नाम किया रौशन

सीवान की खबरें : बीडीओ ने किया हर घर नल जल योजना की समीक्षा

पीलीभीत में 10 लाख के इनामी आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू की तलाश

सिसवन की खबरें :  सरयू नदी के महादेव घाट से पुलिस ने 432 लीटर शराब बरामद

सीवान की खबरें : बीडीओ ने किया हर घर नल जल योजना की समीक्षा

विभूतिपुर से चोरी हुईं राम-जानकी की अष्टधातु की मूर्तियां बरामद, तीन अपराधी गिरफ्तार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!