सीवान में कांडो में फरार चल रहा 25 हजार रूपये का ईनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के टॉप 10 के कुख्यात 25,000 रू के इनामी अपराधी रंजीत कुमार सिंह पिता परमात्मा सिंह सा० गोपी पतिआव थाना एम०एच० नगर जिला सिवान को एस०ओ०जी०-07 एंव जिला पुलिस के द्वारा संयुक्त छापेमारी कर दरौंदा थाना क्षेत्र के ढोलकिया पुल से गिरफ्तार किया गया। उक्त अपराधी के विरूध जिला अंतर्गत कुल तीन कांड दर्ज है।
> अभियुक्त का नाम एंव पताः-
1. रंजीत कुमार सिंह पिता परमात्मा सिंह सा० गोपी पतिआव थाना एम०एच० नगर जिला सिवान
> अपराधिक इतिहासः-
1. दरौंदा थाना कांड सं0-41/24 दिनांक-23.02.24 धारा-392 भा०द०वी०
2. जी०बी० नगर थाना कांड सं0-58/24 दिनांक 13.02.24 धारा-395 भा०द०वी०
3. दरौली थाना कांड सं0-300/21 दिनांक 16.12.21 धारा 30 (ए)/41 (1) बिहार मद्यनिषेद्य एंव उत्पाद अधिनियम।
यह भी पढ़े
बिहार के सहरसा में इंजन की चपेट में आए 2 रेलकर्मी, 1 का हाथ कटकर अलग
हत्या के प्रयास और BNS मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
बेतिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, दो यूपी के शूटर शामिल
विवाह का पहला निमंत्रण किसे दिया जाना चाहिए?
हमारे भोजनालय में छुपा है बीमारी का राज
निगरानी ने घूसखोर राजस्व कर्मचारी को 7 हजार लेते दबोचा, कहता था- सिस्टम में……