एकमा स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर पूर्णिया का यात्री घायल, सदर अस्पताल रेफर
श्रीनारद मीडिया, के के सिेंह सेंगर, एकमा (सारण)।
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेल मंडल के छपरा–सीवान रेलखंड पर स्थित एकमा रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन से गिरकर पूर्णिया का एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर तैनात जीआरपी जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल यात्री को उपचार हेतु एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ विकास कुमार विमल ने प्राथमिक उपचार किया।
डॉक्टर के अनुसार युवक के सिर समेत शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
घायल युवक की पहचान पूर्णिया जिला निवासी प्रमोद कुमार (25) पुत्र रशिधर ऋषि के रूप में हुई है। राजकीय रेल पुलिस द्वारा दुर्घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। बहरहाल, रेल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का समापन
सीवान में दारोगा को ही गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया
नालंदा में अवैध हथियारों के साथ 3 गिरफ्तार
मैरवा थाना पुलिस ने 25 हज़ार का इनामी एवं वांछित अपराधी विक्की चौहान को किया गिरफ्तार


