सड़क पर गिराने को लेकर हुई मारपीट में एक व्‍यक्ति की मौत

सड़क पर गिराने को लेकर हुई मारपीट में एक व्‍यक्ति की मौत

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

 

सारण जिला के अमनौर  थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित मंगल बाजार गांव में गुरुवार की सुबह
नाले की पानी सड़क पर गिराने को लेकर हुई मारपीट में एक ब्यक्ति हुआ घायल।परिजनों ने घायलों को आनन फानन में सामुदायिक अस्पताल में लाया।जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मारपीट की घटना में हुए मौत से गांव में हाहाकार मच गया।घटना से एक पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए । आपसी तनाव बढ़ गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच मोर्चा सम्भाला लोगो को शांत कराया।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया तथा घटना की तहकीकात में जुट गए।

मृतक ब्यक्ति हरिशंकर गोस्वामी के एकलौता पुत्र 55 वर्षीय शैलेश गोस्वामी बताया जाता है।ये टैम्पू चलाकर घर परिवार का लालन पालन करते थे।इनके छह पुत्र दो पुत्री है।दो पुत्र व एक पुत्री की शादी कर चुके थे।इनके हत्या से पत्नी बिगन देवी पुत्र परिजन का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।मृतक की पत्नी बिगन देवी ने थाना में लिखित शिकायत कर 19 लोगो के बिरुद्ध मारपीट कर हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।इनका आरोप है कि सुबह नाले की पानी गिराने को लेकर विवाद हुआ।विवाद गली गलूज से होकर मारपीट तक होने लगा।काफी संख्या में लोगो लाठी डांटा रड लेकर घर के पास आ गए। सभी दनादन मारपीट कर हत्या कर दिया।

 

हल्की बरसात होने पर भी लोग नाले की पानी खोल देते है इसी विवाद में हुई मारपीट,

सुबह के समय हल्की वर्षा हुई हमेशा की तरह गांव के कुछ लोग नाले के मुह खोल दिए ।पानी सांसद रूढ़ी के घर जाने वाली मार्ग के बीच जमा हो जाता है।गन्दे पानी के जमाव होने से आस पास के लोग तंग रहते थे।इसी को लेकर हमेशा एक दूसरे के साथ कोई न कोई विवाद खड़ा होते रहता था।विवाद गाली गलौज से शुरू हो गई।गली गलूज होते होते मारपीट होने लगा।अचानक चोट लगने से इनकी मौत हो गई।गांव के कुछ लोगो ने बताया कि मारपीट के दौरान हृदयघात से इनकी मौत हुई है।जबकि इनकी पत्नी बिगन देवी ने बताया कि वे हार्ड के मरीज नही थे।

पोस्मार्टम से शव आने पर लोगो की हुजूम जुट गई।पीड़ित परिजनों के घर पूर्व बिधायक शत्रुध्न तिवारी चोकर बाबा,पैक्स अध्यक्ष बिजय कुमार बिद्यार्थी मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह पहुँच सांत्वना दिया मदद का भरोसा दिया।
थाना अध्यक्ष हेमन्त कुमार ने बताया कि मृतक के पत्नी के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है।एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू है।

यह भी पढ़े

एकमा में भाजपा नेताओं व स्वयंसेवकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया मोहन भागवत का जन्मदिन

वाराणसी में त़ड़तड़ाई गोलियां, पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली, लंबा है आपराधिक इतिहास

वाराणसी में पीएम मोदी के दौरे से पहले कांग्रेस और सपा नेताओं पर पुलिस का ‘पहरा’

वाराणसी में त़ड़तड़ाई गोलियां, पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली, लंबा है आपराधिक इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!