सड़क हादसे में जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहरा

सड़क हादसे में जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहरा

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, छपरा (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

गत छह सितम्बर की रात्रि तरैया के माधोपुर से छठियार कार्यक्रम से साइकिल से अपने घर लौट रहे एक व्यक्ति की टिकमपुर बांध पर अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी हो गया था। उक्त व्यक्ति की रविवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल अशोक कुमार यादव (उम्र 45 वर्ष), पिता- रूदल राय, निवासी- फरीदपुरा बाजार टोला, थाना- तरैया, जिला सारण को इलाज के लिए स्थानीय त्रिमूर्ति अस्पताल ले जाया गया था। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें छपरा के एक निजी अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया, जहाँ इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई।

मौत की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। पत्नी राजकुमारी देवी, पिता रूदल राय, माता रूपझरी देवी, 15 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, 14 वर्षीय पुत्री रंजनी कुमारी, 12 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार और 11 वर्षीया पुत्री किरण कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार यादव व सरपंच बिगन राय मृतक के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए छपरा भेजवाया।

गौरतलब है कि मृतक अशोक कुमार यादव अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनकी असामयिक मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़े

नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ रसूलपुर में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

अब हर गांव में पहुंचा स्वास्थ्य का मंदिर: 428 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों से सारण में बदली स्वास्थ्य व्यवस्था

घर के सभी सदस्यों तक पोषण के महत्व की पहुंच और कुपोषण जैसी समस्या पूरी तरह समाप्त करना इसका मुख्य उद्देश्य: डॉ अंजू सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!