सड़क हादसे में जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहरा
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, छपरा (बिहार):
गत छह सितम्बर की रात्रि तरैया के माधोपुर से छठियार कार्यक्रम से साइकिल से अपने घर लौट रहे एक व्यक्ति की टिकमपुर बांध पर अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी हो गया था। उक्त व्यक्ति की रविवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल अशोक कुमार यादव (उम्र 45 वर्ष), पिता- रूदल राय, निवासी- फरीदपुरा बाजार टोला, थाना- तरैया, जिला सारण को इलाज के लिए स्थानीय त्रिमूर्ति अस्पताल ले जाया गया था। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें छपरा के एक निजी अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया, जहाँ इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। पत्नी राजकुमारी देवी, पिता रूदल राय, माता रूपझरी देवी, 15 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, 14 वर्षीय पुत्री रंजनी कुमारी, 12 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार और 11 वर्षीया पुत्री किरण कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार यादव व सरपंच बिगन राय मृतक के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए छपरा भेजवाया।
गौरतलब है कि मृतक अशोक कुमार यादव अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनकी असामयिक मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़े