एक विनम्र और मधुर पुलिस अधिकारी!

एक विनम्र और मधुर पुलिस अधिकारी!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

यहीं कामना हैं कि ईश्वर आपकी विनम्रता, संवेदनशीलता, सरलता, मधुरता को आनंतकाल तक बनाए रखें।

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

मेरी पहली मुलाकात उनसे सीवान के महाराजगंज में रूट केयर फाउंडेशन द्वारा 2021 में आयोजित सम्मान समारोह में हुई थी। वे सीवान गौरव सम्मान से सम्मानित होने जा रहे थे। एक छोटी मुलाकात में मैं उनके व्यक्तित्व के माधुर्य से प्रभावित हो गया। परंतु इन दिनों मैं अखबारों और सोशल मीडिया में देख रहा हूं कि निगरानी के डीएसपी के तौर पर भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसने में मशगूल हैं।

निश्चित तौर पर हर भ्रष्टाचारी सुबह सुबह यहीं प्रार्थना करता होगा कि आज उनके दर्शन नहीं होने पाए। परंतु वे पूरी सत्यनिष्ठता और समर्पित तरीके से अपने पुलिस अधिकारी के तौर पर अपने दायित्वों को निभाने में लगे हुए हैं। जी, हम बात कर रहे हैं निगरानी के डीएसपी श्री अरुणोदय पांडेय के बारे में। आज उनके जन्मदिन पर उनको कोटि कोटि बधाई।

प्रेरणा के समंदर

गांव में रहकर सीमित संसाधनों के बावजूद बीपीएससी में अच्छी सफलता प्राप्त करने का उनका सफर निश्चित तौर पर बेहद कठिन रहा होगा। लेकिन आज उनकी सफलता लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा का सबब है। वे भी युवाओं को प्रोत्साहित और उत्साहित करते दिख जाते हैं। उनका संवेदनात्मक कलेवर युवाओं को ऊर्जस्वित कर जाता है। विपरीत परिस्थितियों में उनकी सफलता की कहानी अदभुत है। प्रेरणादायक है। विशेषकर उन युवाओं के लिए जो संसाधनों की उपलब्धता का रोना रोते रहते हैं।

माधुर्य और विनम्रता उनकी खास पहचान।

उनके व्यवहार की सरलता और माधुर्य हर किसी को अपना मुरीद बना लेती है। वैसे वे कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं लेकिन पुलिस के जाने पहचाने रूप से अलग एक संवेदनशील अधिकारी के रूप में हमारे सामने आते हैं। उनका विनम्र अंदाज भी हर मिलने वाले के लिए एक यादगार लम्हा जरूर बन जाता है। जब उनकी माननीय न्यायाधीश पत्नी सार्वजनिक रूप से उन्हें अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति घोषित करती हैं तो मेरी उपर्युक्त बात स्वतः ही सही साबित हो जाती हैं।

एक बार फिर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं अरुणोदय जी।??????

सादर,
गणेश दत्त पाठक।
मोटिवेटर और मेंटर
PATHAK’S IAS
सीवान।

Leave a Reply

error: Content is protected !!