ई केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री में तेजी लाने को समीक्षा बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में ई केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री कार्य को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश मौजूद रहें।
वहीं उन्होंने बीडीओ पंकज कुमार,सीओ सुमंत कुमार को ई केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री कार्य में तेजी लाने को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर समीक्षा बैठक में मुखिया डुमरसन बच्चा लाल साह, सोनौली इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,शिक्षक संतोष कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।
बताया गया कि पंचायत में चयनित जगहो पर ई केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री के लिए शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसकी सफलता को लेकर सभी को सजग रहकर जागरूक होना चाहिए। बैठक में बताया गया कि सभी लोगों को अपना फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराने के लिये प्रेरित किया जाए ताकि कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ भविष्य में बगैर किसी व्यवधान के मिलता रहे।
यह भी पढ़े
युवाओं को शतरंज जैसे बौद्धिक खेल से जोड़ना इसका मुख्य उद्देश्य: संयोजक
‘धुरंधर’ फिल्म पर खाड़ी देशों में लगे प्रतिबंध को हटाने की अपील
मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का खतरा : चाइनीज धागे से पंछियों और लोगों की जान की खतरा
ईवीएम से होंगे पंचायत चुनाव, लागू होगा नया आरक्षण रोस्टर; और क्या-क्या बदल रहा?

