घोड़ासन में 10 हजार का इनामी गिरफ्तार:हत्या के प्रयास समेत 5 मामलों में फरार चल रहा था
लिस ने पुरनहिया मोड़ से पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

मोतिहारी जिले के झरौखर थाना क्षेत्र में लंबे समय से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी अपराधी राहुल कुमार को झरौखर पुलिस ने गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया। उस पर हत्या के प्रयास, शराब तस्करी और मारपीट सहित कुल पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पुरनहिया मोड़ के पास हुई।
पुलिस के अनुसार, आरोपी किसी अन्य स्थान पर फरार होने की तैयारी में था, तभी त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया गया।झरौखर थाना प्रभारी असलम अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार राहुल कुमार झरौखर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी जयप्रकाश कुशवाहा का पुत्र है। उसके खिलाफ झरौखर थाने में हत्या के प्रयास के दो, शराब तस्करी के दो और मारपीट का एक मामला दर्ज है।
राहुल इन सभी मामलों में काफी समय से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई थी। मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कुछ दिन पहले उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
थाना प्रभारी ने इस गिरफ्तारी को पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता बताया है। राहुल कुमार से फिलहाल पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके आपराधिक नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी मिल सके। पूछताछ पूरी होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा और कानून व्यवस्था मजबूत होगी।
यह भी पढ़े
नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा बेतिया से
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दूषित पानी से हुई मौत
ईरान से अपने नागरिकों को बाहर निकालने की तैयारी
चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि निर्वासन हमारा काम नहीं

