दुकान में कुर्सी पर बैठे दुकानदार की हार्ट अटैक से असमय हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

सारण जिला के मांझी प्रखण्ड के ताजपुर स्थित अपनी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में कुर्सी पर बैठे दुकानदार की रविवार को हार्ट अटैक की वजह से असमय मौत हो गई। मृतक मांझी प्रखण्ड के उडियान पुर गांव निवासी व रिटायर्ड शिक्षक स्व साधु शरण सिंह का पुत्र मृत्युंजय सिंह उम्र 47 वर्ष बताया जाता है। घटना रविवार दोपहर की बताई जाती हैं।
परिजनों ने बताया कि दुकान पर इलेक्ट्रिक सामान की खरीददारी करने पहुंचे एक ग्राहक ने कुर्सी पर पड़े दुकानदार को जगाने का प्रयास किया लेकिन वे जगे नही बल्कि हमेशा के लिए सो गए थे। बाद में परिजन आनन फानन में उन्हें लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उधर मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा दरवाजे पर नाते रिश्तेदार एवम शुभचिंतकों की भारी भीड़ जमा हो गई। दरवाजे पर मौजूद लोग मृतक के सामाजिक सरोकार की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक के परिवार में पत्नी व दो पुत्रों के अलावा 87 वर्षीय बृद्ध माता भी हैं।
यह भी पढ़ें
जेपी की जन्मभूमि सिताब दियारा में लोक समिति की बैठक संपन्न
विशुनपुरा कला में जन सुराज पार्टी की समीक्षा बैठक में चुनावी रणनीति पर हुआ मंथन
केरल के पंचायत चुनाव में भाजपा जीता,कैसे?
मेसी के इवेंट में क्यों हुई अफरा-तफरी?
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राज कुमार गोयल देश के अगले मुख्य सूचना आयुक्त होंगे


