सैनिक सिर्फ जवान नहीं,बल्कि करोड़ों दिलों की उम्मीद – शिवनाथ यादव

सैनिक सिर्फ जवान नहीं,बल्कि करोड़ों दिलों की उम्मीद – शिवनाथ यादव

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

@ देश की आजादी के लिए चंदन राय ने सरहद पर दे दी अपने प्राणों की आहुति – सुशील सिंह

@ शहीद चंदन राय देश के गौरव,युवा पीढ़ी ले उनसे सीख – अंबरीश सिंह भोला

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी, उत्तर प्रदेश

वाराणसी / चंदौली।चहनिया विकासखंड क्षेत्र के नदेसर
मारूफपुर स्थित शहीद चंदन राय स्मारक के प्रांगण में मंगलवार को अमर शहीद चंदन राय की आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं स्वतंत्र निदेशक भारत इलेक्ट्रॉनिक रक्षा मंत्रालय भारत सरकार शिवनाथ यादव रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री यादव ने शहीद चंदन राय की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुशील सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान कर चंदन राय के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य शिवनाथ यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शहीदों का खून आज़ादी का बीज है। स्वतंत्रता कभी दी नहीं जाती,यह बलिदान से प्राप्त होती है। शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम आज स्वतंत्र हैं, क्योंकि उन्होंने अपना कल त्याग दिया। सरहद पर तैनात सैनिक सिर्फ जवान नहीं,बल्कि करोड़ों दिलों की उम्मीद और विश्वास होते हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद चंदन राय एक ऐसे वीर सपूत थे,जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। श्री सिंह ने कहा कि आज का दिन शहीद चंदन राय पर गर्व करने का है। शहीद चंदन राय का योगदान कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य एवं कार्यक्रम के संयोजक अम्बरीष सिंह भोला ने कहा कि शहीद चंदन राय की आठवीं पुण्यतिथि हमें देश के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है। इस गौरवशाली दिन की याद में हम हर साल पुण्यतिथि के अवसर पर विजय दिवस मनाते है। श्री अंबरीश ने कहा कि देश के वीर सपूत चंदन राय के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रगट करने का दिन है। शहीद चंदन राय देश के गौरव है, युवा पीढ़ी को उनसे सीख लेनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को देश की सेना के शौर्य पराक्रम के बारे में भी बताया।

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि आयोजकों द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना प्रशंसनीय है।कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक,विजय यादव डॉ,संजय त्रिपाठी, कारगिल योद्धा अजय सिंह रघुवंशी,धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने भी संबोधित किया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बृज नंदिनी कान्वेंट स्कूल के बच्चों व लोकगीत कलाकारों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके देश के अमर बलिदानियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम आयोजक त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन की तरफ से आये हुए सभी अतिथियों, समाज सेवियों, शहीद सैनिकों के परिजनों, पूर्व व वर्तमान सैनिकों, मेधावी छात्र- छात्राओं, पत्र प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही 500 जरुरत मंद लोगों को कम्बल बितरित किया गया।

इस दौरान मुख्य रुप से सत्यप्रकाश राय, डॉ शिव प्रकाश सिंह, शिवम मिश्रा, विजय जायसवाल,आशुतोष सिंह, प्रधान शिवकुमार यादव, रामदयाल यादव रिंकू,अतुल सिंह रघुवंशी,अजय कुमार सिंह,मनीष श्रीवास्तव,राणा प्रताप सिंह,अखिलेश अग्रहरि,विपुल सिंह दादा, सन्तोष खरवार,अजय राय, विकास निषाद,नीतेश खरवार,जयदीप चौहान, सतीश शर्मा,हरिश्चंद्र यादव,मदन यादव,रिंकू सिंह प्रधान,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता पूर्व मेजर अशोक सिंह, संचालन रामदरस यादव व धन्यवाद ज्ञापन वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य व कार्यक्रम के संयोजक अंबरीश सिंह भोला व शहीद चन्दन राय के छोटे भाई मोहित राय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!