दारौंदा स्टेशन परिसर में लगा आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी संकल्प का स्टॉल, हर घर स्वदेशी का लिया गया संकल्प।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सीवन (बिहार)।
सिवान जिला के दारौंदा स्टेशन परिसर में रविवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेशी संकल्प स्टॉल लगाकर “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित करना तथा देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।
इस अवसर पर दारौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिए। स्वदेशी उत्पाद न केवल देश के कारीगरों, किसानों और लघु उद्योगों को रोजगार देते हैं, बल्कि भारत को आर्थिक रूप से सशक्त भी बनाते हैं। उन्होंने लोगों से विदेशी वस्तुओं के स्थान पर स्वदेशी विकल्प चुनने का आह्वान किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि स्वदेशी केवल एक विचार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम है। यदि हर परिवार स्वदेशी को अपनाए, तो देश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक हैं।

कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुरंजन मिश्रा, जिला महामंत्री हरेंद्र कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह सहित कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने स्टेशन परिसर में आने-जाने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों को स्वदेशी संकल्प दिलाया तथा स्वदेशी उत्पादों की उपयोगिता की जानकारी दी।
स्टॉल पर स्वदेशी वस्तुओं के प्रदर्शन के साथ-साथ संकल्प पत्र का फार्म भी भरा जा रहा था तथा पंपलेट वितरण कर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों में उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में नागरिकों ने हर घर स्वदेशी का संकल्प लिया।


