कोचिंग से पढ़कर घर आ रहे छात्र से हुए विवाद में मारी गोली
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई महुआ टोला गांव में आपसी विवाद को लेकर एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल की पहचान गांव निवासी राजकिशोर यादव का पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुजीत सिसई हुसेपुर स्थित एक कोचिंग में पढ़ाई करने गया था. जहां वह पढ़ाई कर देर संध्या वापस लौट रहा था. तभी कुछ युवकों से विवाद हो गया .
जहां युवकों ने सुजीत व इसके दोस्तों की जमकर पिटाई कर दी .जिसके बाद सुजीत अपने घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती बताई और परिजन को वह बुलाकर ले ही जा रहा था तभी गांव के ही तीन युवक आए और सुजीत को अचानक गोली मार दिया .जहां सुजीत को दो गोलियां लग गई. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने तीन हमलावरों में से दो हमलावरों को पड़कर पुलिस को सौंप दिया .आनन फानन में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची गोरियाकोठी पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़े
चारगंहा से 88 किलो गांजा पुलिस ने किया बरामद
शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में से एक भी भारत का संस्था नहीं है,क्यों?
होने वाले चुनावों में 8.5 लाख अधिकारियों की होगी तैनाती-निर्वाचन आयोग
तमिलनाडु की गलतियों का खामियाजा मध्य प्रदेश को भुगतना पड़ रहा है-मोहन यादव
भारत-ब्रिटेन के बीच होगा फ्री ट्रेड,इससे कौन चीजें होंगी सस्ती?
ब्रिटेन की नौ विश्वविद्यालय भारत में अपना परिसर खोलने जा रही है