प्रेमचन्द उच्च विद्यालय सरारी में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के में संकुल स्तरीय तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन प्रेमचन्द उच्च विद्यालय सरारी में हुआ। इस प्रतियोगिता में फुटबॉल, दौड़ और कबड्डी का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल होने वाले छात्रों को प्राचार्य सह संचालक विरंजन कुमार तिवारी और अन्य अधिकारियों ने मेडल देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले छात्रों में रागनी मौर्या, मुस्कान कुमारी, संजना कुमारी, बन्दना कुमारी और अन्य छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
प्राचार्य सह संचालक विरंजन कुमार तिवारी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी प्रतिभा और मेहनत को पहचान मिलना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे जिससे छात्रों की प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी।
ये छात्र-छात्राएं अब प्रखंड स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और अपने विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।कार्यक्रम में क्रीडा शिक्षिका विभा कुमारी, शिल्पा कुमारी,नीलम कुमारी,प्रदीप कुमार और अन्य शिक्षक उपस्थित थे, जिन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया और उनकी प्रतिभा की सराहना की।
यह भी पढ़े
वट सावित्री व्रत 26 मई सोमवार को, पूजन विधि और महत्व।
बगौरा संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत।
शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने की सेवा पुस्तिका संधारण के लिए प्रखंड स्तरीय शिविर की मांग
सही समय पर निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करता है शतरंज: डॉ कुमार आशीष