बैंक परिसर से ठग ने पैसा गिनने के दौरान उड़ाए ₹25,500 रुपये
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े एसबीआई बैंक परिसर के भीतर से एक अज्ञात ठग ने बड़ी चालाकी से ₹25,500 रुपये उड़ा लिए। यह घटना मंगलवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे की है।अमनौर कल्याण पंचायत के नरसिंहमानपुर गांव निवासी डॉ उमेश राय बैंक से ₹50,000 की निकासी कर रहे थे।
पीड़ित उमेश राय ने बताया कि उन्होंने अपने खाता से ₹50,000 की निकासी किया। बैंक कर्मी से रुपये मिलने के बाद,पॉकेट में रखने लगे। एक अज्ञात व्यक्ति ने झट से उनसे रुपये ले लिया कहा बिना गणना किए रुपया नही रखा जाता है।
ये कुछ समझ पाते वह इसी बहाने रुपया अपने हाथ में ले लिए गिनने लगा।तुरन्त इनके पास बुक के साथ पैसा दे दिया।इन्होंने पैसा लेकर गिनने लगा,तबतक वह व्यक्ति पल भर में बैक से बाहर निकल फरार हो गया।
जब उमेश राय ने रुपये गिने, तो उन्हें पता चला कि ₹25,500 रुपये कम थे।वे कैसियर से इसकी शिकायत किया।बैक कर्मी ने तुरंत सीसीटीवी का फुटेज निकाल दिखाया तो पता चला वह व्यक्ति पैसा गिनने के बहाने आँखों मे धूल झोंक फरार हो गया है।
पीड़ित उमेश राय ने थाना में एक लिखित शिकायत कर थानाध्यक्ष से मामले की जांच और कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े
श्रीरुद्र महायज्ञ के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर
जिलाधिकारी ने आयुष्मान प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सिसवन की खबरें : भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित