स्वास्थ्य विभाग से नामित दो सदस्यीय टीम ने देर शाम बसंतपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण 

स्वास्थ्य विभाग से नामित दो सदस्यीय टीम ने देर शाम बसंतपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को दी जाने सुविधाओं को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी लेने के बाद दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश: सिविल सर्जन

विभागीय स्तर पर दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं सहित उपलब्ध सुविधाओ को लेकर किया निरीक्षण: एमओआईसी

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डॉ बिरेश्वर प्रसाद और राज्य स्वास्थ्य समिति में औषधि विभाग के सहायक निदेशक मनीष रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से जिले के बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रवि रंजन, बीएचएम सह बीसीएम सरफराज अहमद, राज्य स्तरीय टीम के नितेश और शप्तदर्शी के अलावा कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को दी जाने सुविधाओं को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी लेने के बाद दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नामित दो सदस्यीय टीम के द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। उसके बाद बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रवि रंजन सहित रोस्टर के अनुसार सभी चिकित्सक और कर्मी उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में टीम के द्वारा उपस्थित मरीज और उसके अभिभावकों सहित कई अन्य से चिकित्सकों और कर्मियों द्वारा व्यवहार और दवा वितरण संबंधी जानकारी ली गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और आयोजन कर मरीजों को दी जाने सुविधाओं को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी लेने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अस्पताल परिसर को सुरक्षित रखने के लिए चाहर दिवारी का होना आवश्यक होता। जिसको लेकर विभागीय स्तर के अधिकारियों को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की बात कही गई है।

 

विभागीय स्तर पर दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं सहित उपलब्ध सुविधाओ को लेकर गहनता पूर्वक किया गया निरीक्षण: एमओआईसी
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रवि रंजन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो सदस्यीय टीम के द्वारा देर शाम को सीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया। जहां विभागीय स्तर पर दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं सहित उपलब्ध सुविधाओ को लेकर गहनता पूर्वक निरीक्षण किया गया। मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार के लिए ओपीडी के तहत दी जाने वाली दवाओं की शत प्रतिशत उपलब्धता, आपातकालीन सेवा के दौरान उपलब्ध उपकरण और दवा, अस्पताल के प्रसव कक्ष में दवा की उपलब्धता और रख रखाव, एनबीसीसी के उपकरण और ऑक्सीजन, अस्पताल परिसर में अंदर और बाहर की साफ सफाई, जैविक गार्डन, बिजली की उपलब्धता के अलावा अस्पताल को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखने में चाहरदीवारी की आवश्यकता को लेकर विशेष रूप से निरीक्षण किया गया। लगभग तीन घंटे तक अस्पताल परिसर में निरीक्षण करने के बाद पूरी तरह से संतुष्ट होकर वापस राज्य मुख्यालय चले गए।

 

यह भी पढ़े

सीवान लोकसभा से पूर्व मुखिया अनूप मिश्रा लड़गें चुनाव

जमीनी विवाद में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, हथियार लहराते बदमाशों हुए फरार

 गुजरात से दूल्‍हा बनकर आया था  बिहार , बिना विवाह किये बैरंग लौटा, जेल जाने से बच गए बाराती भी; जानें पूरा मामला

गोपालगंज पुलिस ने शराब के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!