बंगाल की महिला 1 करोड़ का ब्राउन शुगर लेकर बिहार के नवगछिया पहुंची, डिलिवरी लेने आया तस्कर भी गिरफ्तार

बंगाल की महिला 1 करोड़ का ब्राउन शुगर लेकर बिहार के नवगछिया पहुंची, डिलिवरी लेने आया तस्कर भी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

भागलपुर जिला के नवगछिया थाना की पुलिस ने स्मैक के खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पश्चिम बंगाल की एक युवती स्मैक लेकर नवगछिया पहुंची थी. स्मैक की डिलिवरी लेने जो युवक पहुंचा था, पुलिस ने उसे भी धर दबोचा. गुप्त सुचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी.जब्त किए गए सात सौ ग्राम स्मैक का मूल्य एक करोड़ रूपये के करीब आंका गया है.

 

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने नवगछिया थाना में पीसी कर जानकारी देते हुए बताया कि सात सितंबर को नवगछिया थाना को सूचना मिली कि एक संदिग्ध महिला को मकनपुर चौक के पास बस से उतरते हुए देखा गया है. जो नवगछिया बाजार स्थित गौशाला पोखर के पास ब्राउन शुगर का खेप किसी स्मैक कारोबारी को डिलीवरी करने वाली है.

 

उक्त सूचना सीनियर पदाधिकारी को दी गयी और नवगछिया थाना टीम के द्वारा इंटर उच्च विद्यालय नवगछिया के पास वाहन जांच शुरू किया गया.कैडबरी सेलिब्रेशन पैक में रखा था करोड़ का ब्राउन शुगर वाहन जांच के दौरान लाल बिहारी मोड़ के पास एक युवक एवं युवती पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया और दोनो की तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के मोथाबाड़ी थाना के बाबला निवासी जूली उर्फ माही के थैले से कैडवरी सेलिब्रेशन पैक के डब्बे में बंद कुल सात पैकेट से 723.67 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया .

 

जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रूपये है. पुलिस ने तीन मोबाईल भी बरामद किया. साथ ही उक्त महिला के साथ मौजूद युवक रंगरा थाना के साहू टोला भवानीपुर के गुंजन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया.पैसे के लिए बंगाल से लाकर पहुंचाती थी खेप गिरफ्तार महिला अभियुक्त से बरामद ब्राउन शुगर के संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि ब्राउन शुगर डिलीवरी करने के एवज में इन्हें मोटी रकम दी जाती है तथा ये मालदा (पश्चिम बंगाल) से तस्कर राजा कुमार को पहुंचाने नवगछिया आयी थी.

 

जिस युवक गुंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है वो ब्राउन सुगर रिसीव करने आया था.पहले भी नवगछिया आकर पहुंचा चुकी है खेप इससे पूर्व भी इस महिला अभियुक्त ने दो महीने के अंदर तीन बार नवगछिया में ब्राउन शुगर पहुंचाने की बात स्वीकार की. इस संबंध में नवगछिया थाना कांड में एनडीपीएस एक्ट के तहत पांच नामजद एवं अन्य के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने अन्य आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़े

पटना में फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार, ठगी के कई मामलों का खुलासा, सोशल मीडिया से बढ़ाता था कनेक्शन

अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा

पटना पुलिस का अवैध खनन और रंगदारी गिरोह पर बड़ा वार, छह अपराधी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

दानापुर के विधायक रीतलाल यादव के मुंशी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर, इलाके में खौफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!