मईया जी कोल्ड स्टोर के पानी टँकी में गिरने से एक मजदूर की मौत

मईया जी कोल्ड स्टोर के पानी टँकी में गिरने से एक मजदूर की मौत

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

सारण जिला के अमनौर  थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत अंतर्गत खोरी पाकड़ स्थित मईया जी कोल्ड स्टोर में काम करने वाले एक मजदूर की पानी टंकी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे अमनौर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान सालखुआ गांव निवासी 55 वर्षीय उपेंद्र पांडेय के रूप में की गई है।

मृतक के 16 वर्षीय पुत्र अमित कुमार ने अमनौर थाना में दिए गए आवेदन में बताया कि उनके पिता उपेंद्र पांडेय मईया जी कोल्ड स्टोर में मजदूर के रूप में कार्यरत थे। सोमवार की सुबह वे रोज की तरह अपने काम पर पहुंचे थे। पिता तीन चार माह से कोल्ड स्टोरेज में काम करने जाते थे।वहां वे बोरी पर मार्क्स अंकित करते थे।

हर दिन छह बजे घर लौट आते।उस दिन सात बजे तक घर नही लौटे।हमलोगों को लगा साइकिल खराब हो गया होगा इसलिए समय पर नही पहुँचे।बाइक लेकर कोल्ड स्टोर पहुँचे।वहां देखा कि पुलिस की गाड़ी पहले से खड़ी है।मनमे शंका हुआ कि कुछ हुआ है।

मैनेजर से बात किया वे कुछ भी सुनने को तैयार नही हुए नही कुछ बता पाए।सूचना पूरा परिजन आ धमके तब बताया गया कि वे पानी के टँकी में गिर पड़े है।जिससे उनकी मौत हो गई है।लोगो के सहयोग से टँकी से उनकी शव निकाला गया।पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया।

इस मामले में मजदूर के छोटा पुत्र उपेंद्र पाण्डेय के फर्द बयान पर एक यूडी केस दर्ज किया गया।जिसमें उन्होंने बताया कि पिता की मौत कोल्ड स्टोर के पानी टंकी में गिरने से इनकी मौत हो गई है।
इनके मौत से गांव में हाहाकार मच गई।पत्नी लीलावती देवी पुत्र परिजनो का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

यह भी पढ़े

सीएम योगी पहुंचे बाराबंकी 1734 करोड़ की 254 परियोजनाओं का किया लोकार्पण शिलान्यास

दिल्ली धमाके वाली कार कैसे खरीद बिक्री होते गुरुग्राम से पहुंची जम्मू-कश्मीर, पुलिस ने किसे पकड़ा

बिहार चुनाव : एग्जिट पोल में किसकी बन रही सरकार

बाल दिवस पर रिद्धि-सिद्धि सेंट्रल स्कूल नचाप में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी सहित विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन

 अनियंत्रित  कार ने बुलेट को रौंदते हुए  पिककप में मारा टक्‍कर, घटना में बुलेट चालक घायल

 दिल्‍ली से लेकर घर लाए पुत्री को पिता ने गोली मार कर दी हत्‍या

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!