एक युवक ने गमछा फांसी लगाकर किया आत्म हत्या
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी केवरी कला गांव में एक 22 वर्षीय युवक ने दुचारा के बास में गमछा से लगाया फांसी।जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई।परोस के लोगो ने झूलते हुए शव को देखा जिससे गांव में हड़कम्प मंच गई।
मृतक युवक स्व सुदर्शन राय के पुत्र 22 वर्षीय बिबेक कुमार बताया जाता है।लोगो ने
पुलिस को सूचित किया।एस आई हरेंद्र सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुँच घटना की तहकीकात किया।शव को उतार परिजनों को बुलाया।घर पर केवल मृतक के बड़ा भाई विवेक था इनकी माँ अपने मायके गई हुई थी।युवक दो भाई में छोटा था।
पिता के मौत के बाद गलत मार्ग पर चल पड़ा था।पुलिस शव को कब्जे में कर छपरा पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के बड़ा भाई बिकास ने बताया कि भाई घर पर नही रहता था गलत मार्ग में चलता था।छपरी टाइप का लड़का था।नशा करना लड़कियों से बात ही इसका फितरत था।थाना अध्यक्ष हेमन्त कुमार ने बताया की घटना की तहकीकात की जा रही है।पीड़ित परिजनों द्वारा किसी तरह का कोई लिखित शिकायत नही दी गई है।जांच कर करवाई की बात कही।
यह भी पढ़े
एकमा में भाजपा नेताओं व स्वयंसेवकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया मोहन भागवत का जन्मदिन
वाराणसी में पीएम मोदी के दौरे से पहले कांग्रेस और सपा नेताओं पर पुलिस का ‘पहरा’