पटना में युवक की हत्या, खरीदने के लिए जमीन देखने गया था, अपराधियों ने मारी गोली; विरोध में बवाल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

पटना के बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बिक्री का खेत देखने गए युवक की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कुशेसर यादव उर्फ गोरेलाल (40) के रूप में हुई है।
घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सकसोहरा-हरनौत मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और पूरा सकसोहरा बाजार बंद करा दिया। करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
इलाज के दौरान कुशेसर ने तोड़ा दम जानकारी के अनुसार, कुशेसर यादव अपने बहनोई के साथ कैमा टाल में बिक्री की जमीन देखने गए थे। जमीन देखकर लौटने के दौरान अचानक एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवक पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें कुशेसर यादव के सिर और गर्दन में दो गोलियां लगीं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें आननफानन में अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया।
पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। तीन खोखा और एक कारतूस बरामद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया है। हालांकि, घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं और अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। परिजनों ने चेतावनी दी है कि जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह लोग आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़े
गौरीचक पुलिस ने 2 तस्कर गिरफ्तार किया:हंडेर गांव में छापेमारी के दौरान कार्रवाई हुई, प्राथमिकी दर्ज
पुलिस का ‘सुपरफास्ट’ एक्शन: 5 घंटे में लूट का खेल खत्म, सलाखों के पीछे अंतरजिला लुटेरे
बिहार सरकार ने 25 आईपीएस अधिकारियों का तबादला और प्रमोशन किया है
विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सरगर्मी तेज है
गोली लगने से मासूम की मौत, 7 लोगों पर मामला दर्ज
देशरत्न डा0 राजेंद्र प्रसाद के आवास परिसर में तिरंगा लगाने को ले सीवान डीएम से मिले नीतीश कुमार


