अमनौर में युवक को चाकू मारा, रास्ते में ही तोड़ा दम
ग्रामीण SP और मरहौरा DSP पहुंचे मौके पर, जांच में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अमनौर बाजार निवासी स्वर्गीय सुनील जायसवाल के 34 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रात करीब नौ बजे सोनू को किसी ने सीने में चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल सोनू को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सक डॉ. श्रीप्रकाश कुमार ने सोनू को मृत घोषित कर दिया।
मृतक अमनौर बाजार में “दिल्ली मोबाइल शॉप” के नाम से दुकान चलाते थे, जहाँ वे मोबाइल, फ्रिज और टीवी की बिक्री करते थे। बताया जा रहा है कि सोनू तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और डेढ़ वर्ष पूर्व ही उनकी शादी हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण पुलिस अधीक्षक और मरहौरा डीएसपी दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़े
बिहार चुनाव से पहले 1.86 करोड़ का गांजा जब्त, पटना पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार
जिलाधिकारी एवं एसएसपी सारण ने विधानसभा चुनाव को लेकर CAPF पदाधिकारियों की बैठक
मंसूरचक में गिट्टी लदे ट्रक से मादक पदार्थ बरामद:825 लीटर विदेशी शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
आला राय की हत्या में शामिल अपराधी गिरफ्तार:पटना पुलिस ने किया खुलासा
पिकअप से 199.635 लीटर शराब बरामद, मधेपुरा का तस्कर गिरफ्तार
जेपी के संपूर्ण क्रांति ने पूरे देश को झझकोर कर रख दिया था,कैसे?