बिहार में मेला घूमने गए युवक को मारी गोली, दोस्त की पिटाई का ऐसे लिया बदला

बिहार में मेला घूमने गए युवक को मारी गोली, दोस्त की पिटाई का ऐसे लिया बदला

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के नकछेद टोला में दोस्त की पिटाई का बदला लेने के लिए एक युवक को गोली मार दी गई। घायल युवक की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है। घायल की पहचान नकछेद टोला निवासी ब्रजकिशोर प्रसाद के पुत्र 19 वर्षीय रितेश कुमार के रूप में हुई है।

 

घटना के संबंध में घायल युवक की मां सीमा देवी ने बताया कि चंद्र ग्रहण लगने वाला था। ऐसे में उन्होंने रितेश को फ़ोन कर घर आने को कहा था। रात 11 बजे रितेश की चीख सुनाई दी और जब दरवाजा खोलकर देखा तो वह घर के बाहर खून से लथपथ होकर गिरा था।तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद उसे रहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन को मिली।

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल दो युवकों को प्रयुक्त पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। आसपास के लोगों ने ऑफ कैमरा बताया कि रात करीब 2 बजे अचानक चिल्लाने की आवाज़ सुनाई दी। जब लोग बाहर निकले तो देखा कि नीचे से पुलिसवाले चिल्ला रहे थे और ऊपर से दो युवक पिस्तौल दिखा रहे थे। पुलिस ने आसपास से सीढ़ी मंगवाकर छत पर चढ़ाई की।

 

अपराधी पुलिसवालों को गोली मारने की धमकी दे रहे थे, फिर भी जवानों ने साहस दिखाते हुए सीढ़ी से ऊपर चढ़कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि करीब साढ़े 12 बजे सूचना मिली। इसकी जानकारी तुरंत एसपी को दी गई। उनके निर्देश पर तीन टीमें बनाई गईं और छापामारी शुरू की गई। महज़ दो घंटे के अंदर ही घटना में शामिल दोनों अपराधियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़े

चोरी के मामले में पुलिस टीम पर हमला:किशनगंज में 20 से 25 लोगों ने किया लाठी-डंडे से वार

कोचाधामन में पुलिस की कार्रवाई:ट्रक से 2841 लीटर विदेशी शराब जब्त, चालक फरार

बंगाल की महिला 1 करोड़ का ब्राउन शुगर लेकर बिहार के नवगछिया पहुंची, डिलिवरी लेने आया तस्कर भी गिरफ्तार

पटना में फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार, ठगी के कई मामलों का खुलासा, सोशल मीडिया से बढ़ाता था कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!