*वाराणसी में आम आदमी पार्टी ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, जल जीवन मिशन में लगाया घोटाले का आरोप*

*वाराणसी में आम आदमी पार्टी ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, जल जीवन मिशन में लगाया घोटाले का आरोप*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / प्रधानमंत्री की महत्कांक्षी योजना जल जीवन मिशन में उत्तर प्रदेश में किये गए 30 हज़ार करोड़ के घोटाले के आप नेता संजय सिंह द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद वाराणसी में आम आदमी पार्टी ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। बता दें कि जल जीवन मिशन योजना का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले उन सभी परिवारों को घर में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाना जिन्हें पानी जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। 2024 तक देश के सभी जरूरतमंद परिवारों को पानी की सुविधा को उपलब्ध कराये जाने का सरकार का प्रयास है। विरोध प्रदर्शन में शामिल आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के अनतर्गत हर घर में पानी पहुंचाने हेतु लगने वाले पाइप की सप्लाई का काम रश्मि मेटेलिक्स नमक कम्पनी को दिया गया है। यह कम्पनी उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों और सेना में भी ब्लैक लिस्टेड है। ऐसे में इसे कैसे यह ठेका दिया गया जबकि जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह इस कार्य का सुपरविज़न कर रहे हैं। मुकेश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक लाख 20 हज़ार करोड़ की इस योजना में 30 हज़ार का घोटाला किया गया है। जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के कार्यालय के अधिकारी ज़िलों को लिख रहे हैं कि रश्मि मेटेलिक्स से पाइप खरीदें जबकि वह ब्लैक लिस्टेड है। हमारी मांग है कि इसकी उच्चस्तरीय जांच हो और सीबीआई द्वारा जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!