प्रधानमंत्री जी को माँ-बहन की गाली देना नीचता की पराकाष्ठा है-भाजपा
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
प्रधानमंत्री जी को माँ बहन की गाली नीचता की पराकाष्ठा है। प्रधानमंत्री जी को माँ बहन की गाली ना भाजपा को स्वीकार्य है और न देश को । माँ बहन की गाली देने वाले ख़ामियाज़ा भुगतने के लिए तैयार रहें । बिहार की जनता करारा जवाब देगी ।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पहले भी विपक्ष के नेताओं ने गालियाँ दी हैं और इसका ख़ामियाजा भुगता है । इस बार बिहार की जनता इनकी दुर्गति करेगी और पूरे देश में इन्हें सबक सीखाया जाएगा ।
विकृत मानसिकता वाले लोगों से भरा हुआ है इंडी गठबंधन। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के लिए नफ़रत इतना घिनौना रूप लेगा, ये कल्पनाओं से परे हैं । मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के लिए असंवेदनशील और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल नीचता की पराकाष्ठा है । हर देशवासी के दिल में बसने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माता जी के लिए जैसी भाषा का इस्तेमाल किया गया वो अत्यंत नीच और जाहिल सोच का नतीजा है । प्रधानमंत्री मोदी जी से नफ़रत करते करते कांग्रेस, राजद और इंडी गठबंधन के सभी समर्थक दलों के नेताओं और समर्थकों ने अपना होशोहवाश खो दिया है । नफ़रत में इन लोगों ने नीचता की सारी हदें पार कर दी है।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।
राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है।
तेजस्वी और राहुल ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाकर बिहारवासियों को अपमानित कराया। अब उनकी हताशा की स्थिति यह है कि वे प्रधानमंत्री मोदी जी की पूज्य स्वर्गीय माताजी को गाली दिलवा रहे हैं।
तेजस्वी और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं। यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हज़ार बार कान पकड़कर उठक-बैठक करके भी माफ़ी मांगें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ़ नहीं करेगी। बेहद शर्मनाक!
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ साथ इंडी गठबंधन के सभी बड़े नेताओं ने लगातार देश में घूम घूम कर प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए नफ़रत फैलाने का काम किया है । लेकिन बिहार में दरभंगा के मंच से जिन अभद्र और शर्मनाक शब्दों का इस्तेमाल हुआ , उससे पूरा देश हैरान है कि इन लोगों का स्तर कितना गिरा हुआ और कितना नीचे जा चुका है ।
अमर्यादित शब्दों से न केवल प्रधानमंत्री जी का अपमान हुआ है, बल्कि उनके करोड़ों समर्थकों और सम्मान करने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है।
माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। ये भाषा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित पूरे INDI गठबंधन की प्रधानमंत्री मोदी जी के खिलाफ नफरत की पराकाष्ठा को दर्शाता है। राजद-कांग्रेस के चुनावी मंच से आई ये घृणित टिप्पणी बिहार सहित पूरे देश के हर उस भारतीय का अपमान है, जो अपनी माँ को ईश्वरतुल्य मानते हैं।
बिहार को अपमानित करने वालों को बढ़ावा देने के बाद अपने निजी आक्रोश और नफ़रत में प्रधानमंत्री जी की दिवंगत माताजी के खिलाफ ऐसी भाषा, इन नेताओं और दलों की खोखली मानसिकता व चरम निराशा का प्रमाण है। लगातार जनता से आशीर्वाद और समर्थन न मिल पाने की हताशा अब इन नेताओं की भाषा और आचरण से साफ झलक रही है। बिहार की जनता सब देख रही है। पहले बिहार को अपमानित करने और अब प्रधानमंत्री जी की माताजी को लेकर इस असंवेदनशील व अमर्यादित व्यवहार का जवाब जनता अपने वोट की चोट से देगी।”