महात्मा गांधी केविवि में एडमिशन को लेकर अभाविप ने जारी किया हेल्पलाइन

महात्मा गांधी केविवि में एडमिशन को लेकर अभाविप ने जारी किया हेल्पलाइन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ईकाई) द्वारा CUET 2022 के आधार पर एडमिशन लेने जा रहे अभ्यर्थियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन जारी किया गया है ।
हेल्पलाइन विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों और विभागों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है ।

Commerce & Managament – मंगल सिंह (6396357457)
CS & ICT (CS & Media) – आशीष कुमार (9572294100)
Education – कुणाल सिंह (6204362586)
Life Sciences – रामप्रवेश कुमार (7549702017)
Humanities & Language – जय कुमार (7838670431)
Social Sciences – अमन कुमार (7480859286)
Physical Sciences – रवि पांडेय (9122493958)

अभाविप बिहार के केंद्रीय विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख जहान्वी शेखर ने कहा कि परिषद सदैव ही विद्यार्थियों की सहायता के लिए तत्पर रहती है । इस वर्ष महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन CUET 2022 के माध्यम से लिया जा रहा है जिसकी वजह से विद्यार्थी देश के विभिन्न राज्यों से यहां आएंगे । ऐसे में विद्यार्थियों को काउंसलिंग और एडमिशन में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रयासरत है ।

अभाविप के विश्वविद्यालय ईकाई अध्यक्ष मंगल सिंह ने कहा कि परिषद नवागंतुक विद्यार्थियों के हर संभव सहायता के लिए कार्य कर रही है । काउंसलिंग और एडमिशन संबंधी किसी भी समस्या के लिए विद्यार्थी अभाविप महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ईकाई से संपर्क कर सकते हैं ।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!