स्कार्पियों से अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गुप्त सूचना के आधार पर महम्मदपुर उत्पाद थाने की टीम ने सिधवलिया थाने क्षेत्र के बरहीमा टोल प्लाजा के उत्तर की तरफ सदौआ जाने वाली सड़क में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक स्कार्पियो बरामद किया एवं स्कार्पियो में सवार एक आरोपी को गिरफ्तार किया l
उत्पाद निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी स्कार्पियों के आने की गुप्त सूचना मिली l इस सूचना पर उत्पाद थाने की टीम ने एन एच 27 स्थित बरहीमा टोल प्लाजा के पास वाहनों की जाँच करना शुरु कर दी l
परन्तु टीम के वाहन जाँच करते देख उत्तर सदौआ जाने वाली सड़क की तरफ शराब लदी स्कार्पियो मुड़कर भागने लगी l टीम में स्कार्पियो का पीछा कर स्कार्पियों को रोकवा कर जाँच करना शुरु किया जिसमे 65.12 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया एवं स्कार्पियों में सवार आरोपी महम्मदपुर थाने के शीतलपुर गांव के रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया एवं स्कार्पियों जप्त कर थाने लाई l
उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर पूछताछ करने के बाद न्यायालय में भेज दिया l
यह भी पढ़े
08 नवम्बर 📜 नोटों का विमुद्रीकरण (Demonetisation of Notes) // नोटबंदी
सिसवन की खबरें : अखंड कीर्तन का समापन
Raghunathpur: हॉकी के सौ वर्ष पूरे होने पर हॉकी मैच का हुआ आयोजन
वोटिंग के बाद ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा घेरे के बीच लॉक कर दिया गया है


