नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत गिनायी गयी उपलब्धियां

नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत गिनायी गयी उपलब्धियां

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के महाराजगंज प्रखंड के पोखरा बूथ नंबर- 42 पर बीजेपी की केंद्र सरकार के नौ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के कार्यों को लेकर कार्रक्रम हुआ। पूर्व विस्तारक दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पीएम मोदी जी के महासम्पर्क अभियान के तहत दलित बच्चों ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान मोदी सरकार के नौ सालों के विकास से संबंधित विकास पत्रक को घर घर पहुंचाया गया।

साथ ही, युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन देने के लिए 9090902024 पर मिस्ड काॅल कर जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने दलित मुहल्लों में घर-घर जाकर पीएम मोदी सरकार के नौ साल बेमिसाल के तहत मोदी सरकार की उपलब्धियों
को पहुंचाया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व विस्तारक दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि मोदी जी हैं तो सब मुमकीन है।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज देश का बच्चा -बच्चा हर हर मोदी, घर घर मोदी का संदेश लेकर पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 से ही मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है।

मोदी सरकार का संकल्प देश के विकास को संकल्प से सिद्धि तक पहुंचाना है। इसलिए मोदी जी का मिशन और विजन है- सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास। आज देश में 302 सांसद भाजपा के हैं और 100 के करीब राज्यसभा सांसद हैं।वहीं 12 राज्यों में भाजपा की सरकार है। वही केंद्रीय सरकार की बिहार में प्रमुख उपलब्धियां बिहार के कुल बजट का 76% पैसा केंद्र सरकार एवं मात्र 24% राज्य सरकार दे रही है।

बिहार में रेलवे के प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार द्बारा 5100 करोड़ राशि दी गयी है।सभी जिलों में पीएम केयर्स फंड से वेन्टीलेटर, पीएचसी पर ऑक्सीजन केंसेटेंटर, वेलनेस सेंटर्स एवं जांच केंद्रों का निर्माण हुआ है। मिथिला-कोशी क्षेत्र को जोड़ने हेतु वर्षों से लम्बित कोशी रेल पुल का निर्माण मोदी सरकार की सबसे बड़ी रेल योजना बनी है।बरौनी खाद कारखाना को 8,400 करोड़ की सौगात दी गयी। 13 करोड़ बिहारवासियों को मुफ्त कोरोना टीका दिया गया।

दरभंगा में एयरपोर्ट की सुविधा दी गयी है। आरा पटना- बक्सर फोर लेन ,कोइलवर पुल,जेपी सेतु ,गांधी सेतु के समानांतर फोर लेन सड़क पुल, मुंगेर – खगड़िया ,मोकामा- सिमरिया रेल एवं सड़क पुल भागलपुर – नवगछिया फोर लेन पुल, बिहपुर से वीरपुर मेगा ब्रिज एवं सड़क,दानापुर – बिहटा एलिवेटेंड रोड, साहेबगंज से कटिहार सिक्स लेन ब्रिज जैसे निर्माण से सम्पूर्ण बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर क्रांति स्थापित हुई है।

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :   छत पर सो रही युवती से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को फेसबुक पर धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, लिखा था विवादित पोस्ट

सड़क के बीच जलजमाव होने से आक्रोशित व्‍यवसायियों व ग्रामीणों ने सड़क के बीच धान की रोपनी कर किया प्रदर्शन

रघुनाथपुर : उर्वशी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पड़ा छपा,रेडियोलॉजिस्ट गायब

संत ताटम्बरी बाबा के ब्रम्हलीन होने पर अंतिम यात्रा निकाली गयी

सड़क दुर्घटना में व्यवसायी सहित दो लोग गंभीर रूप से हो गये जख्मी

काशी में महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा गुरुपूर्णिमा

इंद्रदेव हुए खुश बारिश से किसानों के चेहरे खिले, आम जनमानस को मिली गर्मी से राहत

कलश यात्रा के साथ अद्वैत शिवशक्ति परमधाम पीठ डुहा में गुरु-पर्वोत्सव शुरू

Leave a Reply

error: Content is protected !!