एक नाबालिग लड़की पर तेजाब से हमला, मामले की जांच में जुटी पुलिस.

एक नाबालिग लड़की पर तेजाब से हमला, मामले की जांच में जुटी पुलिस.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

तीन लोगों की बेरहमी से की गयी थी हत्या, अभियुक्त को उम्रकैद की सजा का एलान

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर एक नाबालिग लड़की हैवानियत का शिकार हो गई है। कुढ़नी के फकुली ओपी के एक गांव में गुरुवार देर रात एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया, कुछ बदमाशों नाबालिग लड़की के बदन पर एसिड डाल कर फरार हो गए। लड़की की बुरी हालत है, उसे तुरंत आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डीएसपी अभिषेक आनंद ने दी घटना की जानकारी

घटना की जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद ने कहा, बिहार मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग लड़की पर तेजाब से हमला करने के बाद अस्पताल में भर्ती फाकुली ओपी क्षेत्र में तेजाब हमले का मामला सामने आया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। एफएसएल की टीम भी बुला ली गई है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

पाक्सो मामले के विशेष न्यायाधीश एमपी सिंह की अदालत ने बिहपुर के तिहरा हत्याकांड में शनिवार को निर्णय सुनाते हुए अभियुक्त अमन कुमार झा को ताउम्र कैद की सजा सुनाई है. अभियुक्त को अब पूरी उम्र यानी जिंदा रहते तक जेल में ही सजा काटनी होगी. विशेष अदालत ने अभियुक्त को एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. विशेष न्यायाधीश ने अपने निर्णय में पीड़िता को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद पीड़ित सहायता कोष से देने का निर्देश दिया है.

दोषी को देना होगा 40 लाख रुपये

पीड़िता के जिंदा बचे दो भाइयों को भी दस-दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश अदालत ने दिया है. यानी दोषी को 40 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने को कहा है. सरकार की तरफ से विशेष लोक अभियोजक नरेश प्रसाद राम ने बहस में भाग लिया.

महादलित परिवार के तीन सदस्यों को बेरहमी से धारदार हथियार से काटा

विशेष पाक्सो अदालत में सुनवाई के दौरान काफी भीड़ थी. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए थे. मालूम हो कि 25 नवंबर 2017 को बिहपुर में एक महादलित परिवार के तीन सदस्यों को बेरहमी से धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी गई थी.

जिंदा बची किशोरी ने चौंकाने वाला बयान दिया

हत्या की बाबत परिवार के जिंदा बचे पुत्र ने अपने पिता, माता और एक भाई की हत्या की बाबत केस दर्ज कराया था. तब अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम, जानलेवा हमला, हत्या, हत्या की साजिश आदि आरोप में दर्ज किया गया था. हत्याकांड में हत्यारों के हमले में बुरी तरह जख्मी हालत में जिंदा बची किशोरी ने उपचार के कुछ दिनों बाद होश में आने पर तत्कालीन नवगछिया एसपी निधि रानी के समक्ष चौंकाने वाला बयान दिया था, उसके बाद केस में नया मोड़ आ गया था.

किशोरी के साथ गलत कार्य भी किया

हत्या में शामिल अपराधियों ने उक्त किशोरी के साथ गलत कार्य भी किया था. उसके बयान बाद केस में पाक्सो की धारा भी लगाई गई थी. नवगछिया पुलिस ने पांच फरवरी 2018 को बलराम राय उर्फ काले राय, मोहन सिंह, कन्हैया झा उर्फ रोहित, मुहम्मद महबूबा उर्फ महबूब पर आरोप पत्र दाखिल किया था. शेष आरोपित अमन कुमार झा, मुहम्मद सद्दाम, सालो सहनी उर्फ संजीव कुमार सिंह पर भी आरोप पत्र दाखिल किया था.

चार अभियुक्तों को पूर्व में सुनाई जा चुकी थी सजा

तिहरा कांड के चार अभियुक्तों बाले उर्फ बलराम राय, मोहन सिंह, मुहम्मद महबूबा उर्फ महबूब, कन्हैया झा उर्फ रोहित को 20 नवंबर 2019 को उम्र कैद की सजा पाक्सो की विशेष अदालत से सुनाई गई थी. अभियुक्तों को 50-50 हजार रुपये का अर्थदंड भी देने का निर्णय सुनाया गया था.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!