पुलिस गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पिस्टल गोली के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
दरौली थाना प्रभारी अविनाश कुमार और विबेक कुमार के नेतृत्व में हुई करवाई
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार,दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के दरौली थाना क्षेत्र के भिटौली गाँव के बबन यादव के पुत्र शिवसागर यादव उर्फ साधु यादव के के1घर में गुप्त सूचना मिलते ही दरौली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हैं छापेमारी कर पिस्टल सहित 19 कारतूस बरामद कर अभियुक्त को शिवसागर यादव को गिरफ्तार कर लिया ।
जिसका पूर्व में भी आपराधिक मामला 257 /18दर्ज है। ये करवाई थाना प्रभारी अविनाश कुमार झा और सहायक थाना प्रभारी विवेक कुमार के साथ पुलिस बल के जवान थे ।
थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया
यह भी पढ़े
बिहार विधानसभा चुनाव 25 को लेकर सारण पुलिस की तैयारियों पर एसएसपी सारण ने दी जानकारी
बैंक कर्मी से लूट में आर्म्स के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
नवादा में अंतरराज्यीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार
बगौरा में बड़े धूम धाम के साथ हुआ महावीरी पूजा।
इनर व्हील क्लब ऑफ तेजस्विनी, सिवान का 5वां स्थापना समारोह “शक्तिरूपा” सम्पन्न
पीएमश्री अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय में छात्र-संसद चुनाव संपन्न