नव नियुक्त प्रधानाध्यापकों को प्रभार नहीं देने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
बिहार सरकार ने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति कर दी है। हालांकि, कई पूर्व प्रधानाध्यापक नव नियुक्त प्रधानाध्यापकों को प्रभार नहीं दे रहे हैं, जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण ने शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर प्रभार नहीं देने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि नव नियुक्त प्रधानाध्यापकों को प्रभार नहीं देना सरकारी सेवक के अनुरूप नहीं है और यह विभागीय आदेश की अवहेलना है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि पत्र प्राप्ति के साथ ही संबंधित मामले को चिह्नित करते हुए प्रभार का आदान-प्रदान कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई शिथिलता या लापरवाही बरती जाती है, तो अविलंब संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
पूर्व प्रधानाध्यापकों द्वारा प्रभार नहीं देने से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। यह कृत्य अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता और उद्दंडता को परिलक्षित करता है। इसलिए, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रभार नहीं देने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़े
एशिया कप फाइनल में भारत-पाक का होगा मुकाबला
अराजकता स्वीकार्य नहीं है-सीएम योगी
राजवंशी लोक कल्याण मेमोरियल अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किए गए डॉक्टर गणेश दत्त पाठक