सड़क पर बस और अन्य वाहनों से अवैध रूप से रंगदारी वसूली करने वाले गिरोह पर हुई कार्रवाई
01 सदस्य गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी…
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सारण जिला के खैरा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पटेढ़ा चौक के समीप कुछ असामाजिक तत्व बस, टेम्पू एवं टोटो चालकों को डरा-धमकाकर अवैध रूप से रुपए वसूल रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खैरा थाना पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान पर छापामारी कर इस अवैध कार्य में संलिप्त 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 1180 रूपये (ग्यारह सौ अस्सी रुपये) बरामद किए गए, जिसे उसने अवैध वसूली से प्राप्त राशि होने की बात स्वीकार की। बरामद धनराशि को विधिवत जप्त कर लिया गया है। इस संबंध में खैरा थाना कांड संख्या-189/25 दर्ज कर उक्त अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. अनुराग कुमार, पिता-मृत्युंजय भगत, साकिन-तुजारपुर, थाना-खैरा, जिला-सारण।
> बरामद सामानों की विवरणी :-
1. नगद राशि-1180 रूपये।
➤ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :-
थानाध्यक्ष खैरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
* सारण पुलिस आमजनो से अपील करती है कि यदि कहीं भी अवैध गतिविधियों या रंगदारी वसूली की जानकारी हो, तो तुरंत निकटतम थाना या पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9031036406 पर सूचित करें। आपकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : कचनार गांव में जमाबंदी पंजी का वितरण किया गया
सारण पुलिस ने दहेज हत्या प्रकरण का सफल उद्भदन कर मृतिका को सकुशल किया गया बरामद
सीवान में हत्या के आरोपी और पुलिस में मुठभेड़:पुलिस को देख आरोपी ने की फायरिंग
बिहार के एक और इंजीनियर के ठिकानों पर छापा, निगरानी की टीम ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई
कुख्यात नक्सली उमेश यादव गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस कर रही थी तलाश
जमुई में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 411 किलो गांजा और 70 लाख कैश बरामद ; तीन तस्कर गिरफ्तार
गया में Bihar Police और STF की बड़ी कामयाबी, कुख्यात महिला नक्सली गिरफ्तार
सीवान: माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं की मृत आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च