बिहार में पुलिस टीम पर हमला मामले में एक्शन, करीब 100 आरोपियों में से 12 अरेस्ट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुए डायल 112 की टीम पर हमला मामले में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले करीब सौ आरोपियों में से 12 को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।पुलिस के अनुसार, 11 जून को एक ट्रैक्टर और पुलिस की डायल 112 वाहन के बीच टक्कर हो गई थी।
जिसके बाद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर सरकारी हथियार छीनने का प्रयास किया गया। इसके बाद डायल 112 गाड़ी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। आरोप है कि इन असमाजिक तत्वों द्वारा डायल 112 की गाड़ी से पेट्रोल चोरी भी की गई,पुलिस की मानें तो साथ ही पुलिस की वाहन को आग लगाने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस बल तथा स्थानीय लोगों की मदद से बलपूर्वक रोका जा सका। मामले में 18 नामजद तथा 80 से 90 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था।
जिनमें से करीब 50 से अधिक लोगों की पहचान हो गई है। 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, बाकी अन्य अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।पुलिस ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यह अफवाह फैलाया गया कि इस सड़क हादसे में ट्रैक्टर सवार दोनों लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद पूर्णिया का मंझेली मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया।
पुलिस की टीम इस सूचना पर पहुंची थी जिसपर हमला किया गया। साफ हिदायत देते हुए कहा है कि पुलिस के विरुद्ध इस प्रकार के हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
यह भी पढ़े
बिहार में पुलिस को जगह-जगह चाकू घोंपा, रिटायर्ड दारोगा के बेटे ने किया हमला
अवैध वसूली के आरोप में 02 पुलिस पदाधिकारी निलंबित, 04 पुलिस कर्मियों को किया गया ड्यूटी से वंचित
मोदी जी ऐसे प्रधानमंत्री है जो सफाई कर्मियों का पैर धोते है – श्रम मंत्री
केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने प्रेसवार्ता कर सीवान की जनता से किया अपील