नशा व्यक्ति ही नहीं, पूरे समाज को अंधकार में ढकेलता है : शेफाली गुप्ता

नशा व्यक्ति ही नहीं, पूरे समाज को अंधकार में ढकेलता है : शेफाली गुप्ता

झारखंड में इस्कॉन के सहयोग से चलेगा व्यापक नशामुक्ति अभियान

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:


ओम् आरोहणम् संस्था की संस्थापिका, दिशा (भारत सरकार) की सदस्य, लायंस क्लब की अध्यक्ष और भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने झारखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में श्री श्री राधा पार्थसारथी के दर्शन के दौरान उन्होंने इस्कॉन भारत के कम्युनिकेशन डायरेक्टर व्रजेंद्र नंदन दास से औपचारिक भेंट कर झारखंड में नशामुक्ति अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की।

 

इस अवसर पर शेफाली गुप्ता ने कहा कि नशा व्यक्ति का नहीं, पूरे परिवार और समाज का विनाश करता है। झारखंड को नशे की गिरफ्त से मुक्त करना हमारा संकल्प है। इस्कॉन जैसी आध्यात्मिक संस्था के सहयोग से यह अभियान और अधिक प्रभावी तथा व्यापक रूप से सफल होगा। उन्होंने यह भी कहा कि नशामुक्त समाज ही सशक्त, संस्कारित और स्वस्थ समाज की नींव रख सकता है।

हजारीबाग से दिल्ली तक संकल्प की यात्रा
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व हजारीबाग में इस्कॉन के एक बड़े आयोजन में भी शेफाली गुप्ता ने मंच से झारखंड को नशामुक्त बनाने का वचन दिया था। दिल्ली में इस्कॉन के साथ हुई यह मुलाकात उसी वचन को धरातल पर उतारने की दिशा में एक ठोस कदम है। व्रजेंद्र नंदन दास ने इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि समाज में स्थायी परिवर्तन आध्यात्मिक जागृति से ही संभव है। इस्कॉन विश्वभर में युवाओं को नशे से मुक्त करने के लिए अभियान चला रहा है। झारखंड में भी हम हर संभव सहयोग देंगे।

 

संयुक्त प्रयास से चलेगा मिशन “नशामुक्त झारखंड”
इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश में जल्द ही विशेष शिविर, जनजागरूकता रैली, स्कूल-कॉलेजों में संवाद, आध्यात्मिक सत्संग और प्रेरक व्याख्यान की श्रृंखला शुरू की जाएगी। शेफाली गुप्ता ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग की सहभागिता जरूरी है। यह सिर्फ एक सामाजिक अभियान नहीं, बल्कि भावनात्मक और आध्यात्मिक जागरण की यात्रा है। जब तक समाज के मन से नशे का मोह नहीं हटेगा, तब तक स्थायी बदलाव संभव नहीं।

 

शेफाली गुप्ता की पहल की सराहना

सामाजिक संगठनों, शिक्षाविदों और राजनैतिक हलकों में शेफाली गुप्ता की इस पहल की सराहना की जा रही है। माना जा रहा है कि इस्कॉन जैसी वैश्विक संस्था के साथ मिलकर चलाया जाने वाला यह अभियान झारखंड में एक नई चेतना का संचार करेगा। “नशामुक्त झारखंड— सशक्त समाज” की परिकल्पना को जल्द ही धरातल पर उतारने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है।

यह भी पढ़े

बिहार शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ ने दिया पद से इस्तीफा, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव!

अपराध की योजना बना रहे मधेपुरा के चार व पूर्णिया का एक अपराधी हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार

डिजिटल अरेस्ट गिरोह का सदस्य बिसना राम जोधपुर से गिरफ्तार

Raghunathpur: उम्मीद हेल्थ केयर का हुआ उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!