अतिक्रमण खिलाफ तरैया में भी प्रशासन का चलेगा बुलडोजर, सीओं ने माइकिंग कर दी हिदायत
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर,छपरा (बिहार):

सारण जिला के तरैया प्रखण्ड के तरैया बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए स्थानीय प्रशासन सख्त हो गई। गुरुवार को तरैया सीओं पंकज कुमार सिंह ने तरैया बाजार पर के विभिन्न सड़कों पर माइकिंग कर सड़क किनारे अवैध रूप से हुए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया।
सीओ ने सभी अतिक्रमणकारियों को दो दिन की मोहलत दी और कहा कि यदि निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो पुलिस की मदद से बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। सीओं पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार से तरैया बाजार और चौक-चौराहों में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि यह कदम जनहित में है, क्योंकि अतिक्रमण के कारण बाजार में लगातार जाम लग रहा है और लोगों को परेशानी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार अतिक्रमण हटाव अभियान चलाया गया था। कार्रवाई के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, इसलिए इस बार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर लोग अपने से अतिक्रमित जगह को खाली कर दे रहे हैं तो ठीक है अन्यथा पुलिस के सहयोग से अतिक्रमणकारियों पर दण्डनात्मक कार्रवाई की जाएंगी।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : छोटी-छोटी घटनाओं पर विशेष नजर बनाए रखने का इंस्पेक्टर ने दिए निर्देश
बिहार के छपरा में नाबालिग प्रेमी युगल की दिल दहला देने वाली मौत, गांव में मातमी सन्नाटा
लोडेड पिस्तौल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : किसान गोष्ठी सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
विधानसभा सत्र के बीच ही यूरोप चले गए तेजस्वी यादव?
विमान से उतरे पुतिन को पीएम मोदी ने गले लगा लिया
मौसम विभाग ने तीखी सर्दी की चेतावनी दी है
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ रायपुर वनडे में टीम इंडिया की हार, 358 रन भी नाकाफी
कई ‘मुखिया जी’ इस बार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, कैसे?


