बिहार में प्रशासनिक फेरबदल; 12 IAS को नई जिम्मेदारी, 4 अधिकारियों का तबादला, पढ़ें  सूची

बिहार में प्रशासनिक फेरबदल; 12 IAS को नई जिम्मेदारी, 4 अधिकारियों का तबादला, पढ़ें  सूची

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार के 12 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने 4 अधिकारियों का तबादला किया है, तो 4 अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वहीं पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे 4 शेष अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है।

शनिवार को विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा को राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उद्योग विभाग एवं परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को महानिदेशक सह मुख्य जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

वहीं, जल संसाधन विभाग के अपर सचिव यशपाल मीणा अगले आदेश तक हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी को आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) के साथ ही राज्य परिवहन आयुक्त, बिहार का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

 

विभागीय अधिसूचना के अनुसार, वित्त सचिव डॉ. आशिमा जैन को स्थानांतरित करते हुए राजस्व पर्षद का अपर सदस्य बनाया गया है। वे जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी।

सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव रचना पाटिल को वित्त विभाग में सचिव (व्यय) के पद पद तैनात किया गया है।उनके पास पूर्व में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग में संग्रहालय निदेशक एवं बिपार्ड के अपर महानिदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार था, जिनसे उन्हें मुक्त कर दिया गया है।

ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव उज्जवल कुमार सिंह का तबादला करते हुए उन्हें पशुपालन निदेशक की जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं, पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार का तबादला करते हुए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग में निदेशक, संग्रहालय के पद पर पदस्थापित किया गया है।वहीं, विभागीय अधिसूचना के अनुसार, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे संजय कुमार को बिपार्ड का अपर महानिदेशक, बनाया गया है।

 

साथ ही, वे सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। वहीं, अरविंद कुमार सिंह को मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव एवं सत्येंद्र कुमार सिंह को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। जबकि, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे महावीर प्रसाद शर्मा को वित्त विभाग में अपर सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़े

पटना डबल मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा, प्रेम में शक बना खून की वजह, दोनों आरोपी गिरफ्तार

क्या रूस से तेल आयात पर कोई रोक नहीं है?

जीरादेई में नेत्र जांच अभियान चलाने के लिए सीएमओ को आपन सिवान ने सौंपा ज्ञापन

लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का नाम, दुनियांभर में रचा इतिहास

प्रवासी महिलाओं को भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया

मिथिला चित्रकला के कलाकार, मृणाल सिंह की सराहनीय प्रस्तुति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!