एसडीएम पिंडरा की सद्बुद्धि के लिए अधिवक्ताओं ने किया बुद्धि-शुद्धि का यज्ञ

एसडीएम पिंडरा की सद्बुद्धि के लिए अधिवक्ताओं ने किया बुद्धि-शुद्धि का यज्ञ

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

@ डीएम ने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई का दिया था आश्वासन, नहीं हुई कार्रवाई,अधिवक्ताओं में आक्रोश

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / पिंडरा एसडीएम प्रतिभा मिश्रा एवं न्यायिक एसडीएम प्रज्ञा सिंह की तानाशाही रवैये से क्षुब्ध पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल एवं महामंत्री सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को पूर्वाहन भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने तहसील प्रांगण स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर में बुद्धि-शुद्धि का यज्ञ कर अजय अमर श्री हनुमान जी से प्रार्थना किया कि उपरोक्त दोनों अधिकारियों को सद्बुद्धि दे। ताकि वे लोग जिम्मेदार पद पर बैठकर गलत सही का मूल्यांकन कर उचित निर्णय देने के साथ फरियादियों को न्याय दें। इस यज्ञ में भारी संख्या में अधिवक्ता एवं फरियादी भी मौजूद रहे। पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल एवं महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि इन दिनो एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा एवं न्यायिक प्रज्ञा सिंह के तानाशाही पूर्ण रवैये से समूचा अधिवक्ता समाज आक्रोशित है। उक्त दोनों अधिकारियों की गलत कार्य प्रणाली सिर्फ अधिवक्ताओं के साथ ही नहीं बल्कि फरियादियों और पत्रकारों के साथ भी है। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल व महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त दोनों अधिकारियों के खिलाफ पिछले सप्ताह अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से मिलकर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया था। जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही तहसील पहुंचकर समस्या का निराकरण करेंगे। परंतु वे सप्ताह भर से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भी जिलाधिकारी न तहसील आए और न ही उपरोक्त दोनों अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई किया।

जिलाधिकारी के इस पक्षपात पूर्ण रवैये से अधिवक्ता समाज क्षुब्ध होकर बीस दिनों से न्यायिक कार्य से विरत होकर उपरोक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े है। बार पदाधिकारी ने कहा कि जब तक उपरोक्त दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आगामी तीन जून को पिंडरा तहसील प्रांगण में पूरे प्रदेश भर के अधिवक्ताओं की महापंचायत बुलाई गई है। इस महापंचायत में बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। जान ले कि एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने खड़खड़ी गांव निवासी किशन पांडे के निजी जमीन पर हो रहे मकान के निर्माण को जबरन रुकवा कर एक व्यक्ति के लिए निजी जमीन से रास्ता दिलवाने का फरमान जारी किया है। इसी तरीके से बड़ागांव के बिसईपुर निवासी विपिन पांडे के पक्ष में लगभग पांच बीघे भूमि पर हाईकोर्ट से स्टे के बावजूद भी ट्रैक्टर से जुताई करवा देने का आरोप लगा है। आरोप यह भी है कि फरियादी जब एसडीएम से न्याय की गुहार लगाने गया तो उसे भगा दिया गया।

कार्यक्रम स्थल पर मुख्य रूप से पिंडरा तहसील बार अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल, महामंत्री सुधीर कुमार सिंह,श्रीनाथ गोड,पन्धारी यादव,जवाहरलाल,कमला प्रसाद मिश्रा,राजेश सिंह,कृष्णकान्त चौहान,अंकित मिश्रा, प्रितराज माथुर,अशोक कनौजिया,गुलाब पटेल,राममूरत यादव,रविन्द्र चौबे,बच्चालाल यादव, अंजनी मिश्रा,राजा सिह,रजनीश यादव, अजय श्रीवास्तव,अमर पटेल शाहिद तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!