हाथों में लगी मेहंदी का रंग फीका होने से पहले ही पूजा हो गई विधवा

हाथों में लगी मेहंदी का रंग फीका होने से पहले ही पूजा हो गई विधवा
सवा महीना पूर्व पूजा एवं रामावतार की हुई थी शादी
बांस के पेड़ में बिजली के हाईटेंशन तार का संपर्क होने से घटी घटना
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में रविवार को एक युवक की मौत बिजली के सम्पर्क में आने से हो गई ।मृतक गांव के राज कुमार साह का 22 वर्षीय पुत्र रामअवतर कुमार है।घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक अपने गाय के चारा के

 

लिए घर के बगल में स्थित बंसवारी में पता तोड़ने के लिए गया था।जब युवक पता तोड़ने के लिए बॉस के पेड़ पर चढ़ा तो बॉस का पेड़ लचक कर बिजली के हाईटेंशन तार के सम्पर्क में आ गया।जिससे पेड़ में बिजली का करंट दौड़ने के कारण युवक चपेट में आकर पेड़ से गिर

 

गया।पेड़ से गिरने की आवाज सुन आसपास के लोग बासवारी में पहुचकर देखे तो पाया कि युवक मूर्क्षित अवस्था में पेड़ के निचे गिरा था।जिसे लोगों ने आननफानन में इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गए।चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

 

युवक की मृत घोषित होने के बाद ग्रामीणों ने युवक के शव को लेकर घर पहुचे ही गांव में मातम छा गया।वही मृतक की नई नवेली पत्नी पूजा कुमारी,माता शांति देवी,दादा गौतम साह शव से लिपट कर विलाप करने लगे।

 

 

मौत की खबर मिलते ही मुखिया मनोज साहनी तथा बीरेंद्र सिंह युवक के घर पहुच परिजनों को सांत्वना दी तथा इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही ए एस आई शशि भूषण कुमार एवं आफताब आलम मौके पर पहुच पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया।

 

पहली सावन सुहागन के रूप में नहीं देख पाई पूजा हो गई विधवा
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)

मृत युवक का शादी बीते जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में जीरादेई के पूजा कुमारी के साथ हुआ था।जिसमे पत्नी के हाथों में लगी मेहंदी का रंग फीका होने से पहले ही पति की मौत हो गई।जिससे पत्नी पूजा के ऊपर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है। पूजा कभी पति के शव से लिपट कर रो रही थी तो कभी विधाता से पूछ रही थी कि किस गलती की इतनी बड़ी सजा इतनी जल्दी दे डी । अपने पोता के पत्नी के चीत्कार सुन दादा दहार मार रो रो बेसुध हो जा रहे थे ।

 

 

यह भी पढ़े

*आज़ादी के75 वें वर्ष के स्वतंत्रता दिवस पर रामनगर में खुला नगर कांग्रेस का कार्यालय*

सेकेंड डोज को पूरा करते हुए टीकारण के लक्ष्य को हासिल करें: डीएम

फाईलेरिया और कालाजार से बचाव के प्रति जागरूक करेंगी “जीविका दीदी”

टीकाकरण को बढ़ावा देने को आईटीबीपी व स्वास्थ्य विभाग ने लगाया विशेष कैम्प

Leave a Reply

error: Content is protected !!