बिहार में वैशाली के बाद जमुई में महिला दारोगा की पिटाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के कद्दूआतरी गांव में शुक्रवार को अवैध देशी शराब निर्माण की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एसआई उर्मिला कुमारी और शुभम झा सहित कई पुलिसकर्मी को चोट लगी है,अचानक हुए हमले से अफरातफरी मच गई।कई पुलिसकर्मियों ने छिपकर जान बचाई।
की जानकारी थाने को दी गई और अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्थरबाजी करने के 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।महिला दारोगा सहित दो दारोगा के साथ जवानों के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से ग्रामीणों ने दरोगा और अन्य जवानों के साथ लाठी डंडे से पीटा है।
वीडियो में ग्रामीणों द्वारा पुलिस के जवान का हथियार भी छीनने का प्रयास किया जा रहा है।वहीं दरोगा शुभम झा को खदेड़ कर लाठी डंडे से पिटाई किया गया है।जबकि महिला दरोगा इस अचानक हमले से रोते हुए मम्मी मम्मी कहते हुए दिखाई दे रही है। क्या है पूरा मामला दरअसल बरहट थाने पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि कद्दूआतरी गांव में मनोज बेसरा के घर बड़ी मात्रा में महुआ शराब का निर्माण हो रहा है।
सूचना के बाद थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने एसआई उर्मिला कुमारी और शुभम झा के साथ जवानों को छापेमारी करने भेजा।पुलिस द्वारा मनोज बेसरा के घर बड़े बड़े प्लास्टिक के ड्रम में फूला जावा महुआ को बरामद किया। जिसके बाद पुलिस द्वारा फुले जावा महुआ को नष्ट किया जा रहा था। इसी बात को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए। और पुलिस पर लाठी डंडे से हमला कर दिया।
ने कहा ग्रामीण अनिता देवी, आरती देवी, धन्नी देवी, बालदेब सोरेन, शिवलाल मुर्मू आदि ने बताया कि कर्मा पर्व की समाप्ति को लेकर सभी जुटे हुए थे। इस दौरान पुलिस द्वारा महिलाएं और बच्चे के साथ मारपीट करने लगे। जब उन्हें रोका गया तो पुरुषों के साथ भी मारपीट करने लगे और जेल में बंद कर देने की धमकी देने लगे।इस दौरान पुलिस ने घर में रखे पैसे और जेवर को भी ले लिया गया।
पुलिस हमेशा ही हम लोगों को परेशान करते रहती है।बताया कि पुलिस द्वारा जबरन रात के अंधेरे में घुसकर 13 निर्दोष लोगों को पकड़ कर ले गई है। पुलिस अगर उन लोगों को नहीं छोड़ती है तो हम लोग प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
यह भी पढ़े
डीएम की अध्यक्षता में सिरौलीगौसपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
फर्स्ट स्टेप स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस
लायंस क्लब छपरा के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
डीएम की अध्यक्षता में सिरौलीगौसपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन