पटना से लापता कृषि पदाधिकारी छपरा के मशरक से बरामद
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

पटना में कृषि विभाग की अधिकारी अर्यमा दीप्ति शुक्रवार की शाम 4 बजे से पटना से लापता हो गई थी। पुलिस ने उसे 36 घंटे बाद छपरा के मशरक थाना क्षेत्र के इलाके से बरामद किया है। बाढ़ SDPO आनंद कुमार सिंह ने बताया कि महिला अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि वह किसी दबाव, डर या जबरदस्ती से कहीं नहीं गई थीं।
असल में, उनकी करीबी दोस्त अंजलि कुमारी उर्फ गोल्डी का जन्मदिन था, जो सारण जिले के मशरक की रहने वाली हैं। वो अपनी दोस्त को सरप्राइज देने के लिए वह बिना किसी को बताए वहां चली गई थीं।पुलिस के अनुसार, मोबाइल फोन बंद होने का कारण बहुत ही साधारण था। महिला अधिकारी ने पुलिस को बताया कि उनके फोन की बैटरी खत्म हो गई थी।
इसी वजह से वह अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पाईं, जिससे मामला गंभीर हो गया।इसके बाद बख्तियारपुर पुलिस ने अर्यमा को कोर्ट लेकर पहुंची है, जहां 164 के तहत बयान दर्ज किया जाएगा। अर्यमा दीप्ति कृषि अधिकारी हैं उसकी शादी 23 दिन पहले हुई थी, हनीमून के लिए नेपाल गयी थी और वहां से लौटकर ड्यूटी जाॅइन की थी। लापता होने के बाद उसका आखरी लोकेशन अथमलगोला थाना इलाके के उस्मानपुर में मिला था।
दरअसल, अर्यमा दीप्ति अथमलगोला प्रखंड के कृषि विभाग में ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर (बीटीएम) के पद पर कार्यरत हैं। वह शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थीं।वह कंकड़बाग के विजय नगर की रहने वाली है और उनकी शादी 23 दिन पहले पटना निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट शुभम कुमार से हुई थी।
यह भी पढ़े
SBS कप 25/26 : सुपर ओवर मैच में गोपालगंज ने रांची को 9 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा
नशा मुक्त सारण अभियान को बड़ी सफलता, 9546 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त
करोम पंचायत के मुखिया ने जरूरतमन्दों के बीच कम्बल बांटा
अतिक्रमण से लग रहे जाम से निजात के लिए एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण


