विधानसभा चुनाव से पहले मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियारों सहित 6 अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, मोतिहारी, (बिहार):

विधानसभा चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए मोतीहारी पुलिस अब एक्शन मोड में है। एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में जिले भर में अपराधियों, शराब तस्करों और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस बार की कार्रवाई जिले की अबैध हथियार रैकेट पर बड़ी चोट मानी जा रही है।पुलिस ने सिकरहना, साइबर और सदर डीएसपी के निर्देशन में आठ थाना पुलिस के साथ एक साथ करवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया।
इस फैक्ट्री में अबैध तरीके से तैयार किए जा रहे हथियार, आधा दर्जन से अधिक अत्याधुनिक पिस्तौल और सैकड़ों राउंड गोलियां बरामद हुईं। इसके अलावा, एक लग्जरी सफारी गाड़ी भी जब्त की गई। इस कार्रवाई में कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें पुलिस अब गहन पूछताछ में ले गई है।एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है जो विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अबैध हथियार और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए की गई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस का अभियान पूरी तरह सतर्कता और योजना के साथ चलाया जा रहा है ताकि कोई भी अपराधी कानून के शिकंजे से बच न सके।पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र से लेकर चिरैया, ढाका और कुड़वाचैनपुर तक करवाई की। गिरफ्तार अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है और उनके अपराध नेटवर्क का पता लगाने के लिए तकनीकी और गुप्त स्रोतों का उपयोग किया जा रहा है।
सिकरहना डीएसपी ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री में हथियार बनाने की पूरी व्यवस्था थी, जिसे अब पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी कि चुनाव से पहले और चुनावी दौरान ऐसे किसी भी अपराधी नेटवर्क को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।मोतीहारी पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है। हथियारों और अपराधियों के खिलाफ इतनी बड़ी करवाई से यह साफ है कि चुनावी समय में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोतीहारी पुलिस पूरी तरह चौकस और सक्रिय है।
यह भी पढ़े
सारण की खबरें : साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत छपरा जंक्शन परिसर में जागरूकता अभियाानआयोजित
धनतेरस 18 अक्टूबर शनिवार को मनाई जायेगी। इस दिन लक्ष्मी, गणेश और कुबेर की करें पूजा।
बिहार चुनाव को लेकर NDA के सभी 243 उम्मीदवारों की सूची
धनतेरस 18 अक्टूबर शनिवार को मनाई जायेगी। इस दिन लक्ष्मी, गणेश और कुबेर की पूजा करें।


