आइसा और RYA ने मनाई अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 51वीं शहादत दिवस

आइसा और RYA ने मनाई अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 51वीं शहादत दिवस

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow


सीवान शहर से सटे हकाम गांव में आइसा ( ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन) और इंकलाबी नौजवान सभा (RYA) के संयुक्त बैनर तले अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 51वीं शहादत दिवस समारोहपूर्वक मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आइसा नेता सोनू कुशवाहा ने की और उद्घाटन आइसा के राज्य सह सचिव प्रिंस पासवान ने किया।

अपने संबोधन में प्रिंस पासवान ने कहा कि “जगदेव बाबू हमेशा 100 में 90 शोषितों की बात करते थे। जब तक 65% आरक्षण, जिसे महागठबंधन की सरकार ने बढ़ाया था, लागू नहीं होगा तब तक सामाजिक न्याय अधूरा रहेगा। नरेंद्र मोदी की सरकार सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौंप रही है, जिसके कारण देश में भयंकर बेरोजगारी फैल रही है। भ्रष्टाचार और निजीकरण को मिटाना ही अमर शहीद जगदेव प्रसाद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

आइसा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शाह ने कहा कि आज देश की सत्ता पर दक्षिणपंथियों का कब्ज़ा है। वे विपक्षी ताकतों, विशेषकर कम्युनिस्टों को देश-विरोधी साबित करने की साजिश कर रहे हैं। ऐसे दौर में शहीद जगदेव बाबू की याद और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने अपने समय में मार्क्स-लेनिन के विचारों को आत्मसात कर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी। इसी कारण उन्हें “बिहार का लेनिन” कहा जाता है।

शहादत दिवस पर आए प्रोफेसर जितेंद्र वर्मा ने कहा –
“जगदेव बाबू ने जिस तरह सामंतवाद और पूंजीवाद को चुनौती दी थी, वह हम सबके लिए प्रेरणा है। उनकी शहादत यह बताती है कि विचारों की हत्या नहीं की जा सकती। आज जब लोकतंत्र और संविधान पर हमला हो रहा है, जगदेव बाबू की विचारधारा हमें रास्ता दिखाती है।”
भ्रष्टाचार मिटाओ आंदोलन के नेता सत्येंद्र कुशवाहा ने कहा कि सामंतियों ने भले ही उनकी हत्या कर दी, लेकिन उनके विचारों को मिटा नहीं पाए।

सभा में विभेश कुमार, राजेंद्र, अमित कुशवाहा, , शिवनाथ कुशवाहा, सुशील कुमार, सुधीर कुमार, संजीव कुशवाहा, बंटी कुशवाहा, गुड्डू कुमार, सुखदेव शर्मा, प्रमोद कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा समेत सैकड़ों लोगों ने भागीदारी की।
वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर दलित-पिछड़ों को मतदाता सूची से वंचित करने की साजिश रच रही है। यह जगदेव प्रसाद के नारे “100 में 90 शोषित हैं, 90 भाग हमारा है” की मूल भावना के खिलाफ है।

अंत में सभा ने संकल्प लिया कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद के सपनों को ज़िंदा रखते हुए सामाजिक न्याय, शिक्षा, रोजगार और लोकतंत्र की लड़ाई को और मज़बूती से लड़ा जाएगा।

यह भी पढ़े

पटना सिटी में 40वीं वर्षगांठ पर ‘बिहार केसरी सम्मान’ और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

सीवान में  आपसी विवाद में युवक पर चाकू से किया हमला, हालत गंभीर

बिहार में पकड़ा गया ‘अमेजन का आतंक’, फिल्मी स्टाइल में दिमाग लगा कर चला था दिल्ली से

किशनगंज में संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार

 महाराजगंज थाना पुलिस ने छापामारी कर 05 अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार  

सात माह में लाख से ज्यादा अपराधियों की गिरफ्तारी से मजबूत हुई बिहार की कानून व्यवस्था

साल का आख़िरी चंद्रग्रहण 7 सितंबर को,भारत में साढ़े तीन घंटे तक दिखाई देगा।

भारत पर टैरिफ लगाना बेहद जरूरी- डोनाल्ड ट्रंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!