लोजपा (आर) नेता  के पहचान वाले के घर से एके-47 रायफ़ल, कार्बाइन, दो दोनाली बंदूकें ज़िंदा कारतूस बरामद 

लोजपा (आर) नेता  के पहचान वाले के घर से एके-47 रायफ़ल, कार्बाइन, दो दोनाली बंदूकें ज़िंदा कारतूस बरामद 

एसपी की ताबड़तोड़ छापेमारी से ग्यासपुर में सनसनी

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान ज़िले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गाँव में बुधवार की सुबह का सन्नाटा अचानक गोलियों की खनक और पुलिस के बूटों की आहट से टूट गया। लोजपा (आर) के नेता और कुख़्यात माने जाने वाले अयूब ख़ान के पहचान वाले के आलीशान मकान पर एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने तड़के भारी हथियारों से लैस होकर दबिश दी।

पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी  के मुताबिक़, ख़ुफ़िया इनपुट के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने घर से एके-47 रायफ़ल, कार्बाइन, दो दोनाली बंदूकें और बड़ी तादाद में ज़िंदा कारतूस बरामद किए हैं। “कई दिनों से अयूब-रईस ख़ान और उसके गिरोह की गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही थी। सुबह जैसे ही पुख़्ता जानकारी मिली, टीम ने घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी।

छापेमारी के दौरान उसके कई समर्थक खेतों की ओर भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने खेतों और बागीचों का सहारा लेकर पुलिस की आँखों में धूल झोंकने की कोशिश की, मगर पूरा इलाक़ा पुलिस के घेरे में था। सीनियर अधिकारियों की मौजूदगी में एसटीएफ ने घर के हर कोने की तलाशी ली।

पुलिसिया कार्रवाई के बाद ग्यासपुर गाँव में सन्नाटा पसरा रहा, चाय की दुकानों से लेकर नुक्कड़ों तक बस एक ही चर्चा  “अयूब ख़ान के घर से एके-47 निकली!” स्थानीय लोग हैरान हैं कि नेता के वेश में कोई इतना भारी हथियार कहाँ से और क्यों जमा कर रहा था।


सूत्र बताते हैं कि अयूब ख़ान और उसका भाई रईस ख़ान हाल ही में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में शामिल हुए थे। रईस ख़ान रघुनाथपुर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहा था। इलाक़े में यह चर्चा भी तेज़ है कि राजनीतिक संरक्षण के दम पर दोनों भाइयों ने अपने पुराने आपराधिक नेटवर्क को फिर से सक्रिय कर लिया था।

पुलिस अब इस मामले को अवैध हथियार आपूर्ति गिरोह से जोड़कर देख रही है। सीवान एसपी का कहना है कि “कई और ठिकानों पर भी छापेमारी जारी रहेगी।”सियासत, शोहरत और संगीन हथियारों के इस खेल ने सिवान की ज़मीन को एक बार फिर दहला दिया है और ग्यासपुर का नाम अब अपराध की डायरी में लाल स्याही से दर्ज हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!