अखिलेश यादव ने लल्लन वर्मा के घर किया भोजन

अखिलेश यादव ने लल्लन वर्मा के घर किया भोजन

विधायक प्रतिनिधि के गांव पूरेजबर पहुंचकर बढ़ाया कद

पौत्री के जन्म पर समाजवादी बेटी के नाम केक काट दी बधाई

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):


सपा विधायक फरीद महफूज किदवई के प्रतिनिधि व प्रदेश सचिव लल्लन वर्मा के घर ग्राम पूरेजबर राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहुंचकर भोजन किया।

सपा सुप्रीमो के पहुंचते ही जोर जोर से जिंदाबाद के नारे लगने शुरू हो गए। लल्लन वर्मा ने अखिलेश यादव को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया इनकी पत्नी ने आरती उतारी और टीका लगाया। भोजन करने के बाद एक साल बाद बुलाने पर पुनः आने का वादा किया। पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल रहा। गांव वासी व सपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे।

सपा प्रदेश सचिव लल्लन वर्मा के छोटे पुत्र अजय वर्मा के आज ही के दिन शेखर हॉस्पिटल लखनऊ में पुत्री का जन्म हुआ है।

समाजवादी बेटी के नाम का अखिलेश यादव ने केक काटकर पूरे परिवार को बधाई दी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज, विधायक फरीद महफूज किदवई, सुरेश यादव, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व विधायिका राजलक्ष्मी वर्मा, फैजान किदवई, विजय वर्मा, प्रीतम सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, जैसीराम यादव,देशराज वर्मा,जगदीश वर्मा, दिनेश यादव, शिवम प्रजापति, पवन वर्मा, संजय वर्मा सहित तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

सचमुच मुनव्वर होना आसान नहीं है,कैसे?

बिहार में ठंड कब से घटेगी?

बिहार में स्निफर डॉग ने दलाई लामा से लिया आशीर्वाद,कैसे?

उदघाटन मैच में छपरा ने मसरख की टीम को पांच विकेट से पराजित किया

उदघाटन मैच में छपरा ने मसरख की टीम को पांच विकेट से पराजित किया

Leave a Reply

error: Content is protected !!