सहरसा  सदर अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्र सुविधायुक्त: सिविल सर्जन

सहरसा  सदर अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्र सुविधायुक्त: सिविल सर्जन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग उठा रहे हैं लाभ
ओपीडी, दवा वितरण काउण्टर, ऑक्सीजन व एम्बुलेंस सहित अन्य प्रकार की सरकारी सुविधायें हैं उपलब्ध
स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का हिस्सा बन उठायें लाभ

श्रीनारद मीडिया, सहरसा (बिहार):

 

सहरसा  सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया जिले के सदर अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सरकार द्वारा दी जारी सभी प्रकार की सुविधायें मिल रही हैं। वाह्य ओपीडी सहित दवा वितरण काउण्टर पर दवायें वितरित की जा रहीं हैं। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में सदर अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आकर लोग इसका लाभ ले रहे हैं। इन सभी सुविधाओं के बीच कोविड नियमों का भी पालन किया जा रहा है। खासकर सदर अस्पताल प्रबंधन मरीजों की देखभाल, दवा वितरण, भतीर् मरीजों के आहार, ऑक्सीजन की आपूर्ति, एम्बुलेंस सहित अन्य सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ आने वाले मरीजों को उपलब्ध कराने में लगी हुई है। लोगों को चाहिए कि वे किसी प्रकार के भ्रामक खबरें एवं अफवाहों में न आयें। जिले के लोगों को चिकित्सा संबंधी परेशानियों से निजात दिलाने के लिए सदर अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्र पूरी तरह कटिबद्ध हैं।
सिविल सर्जन खुद करते हैं स्वास्थ्य संबंधी कार्यों का मूल्यांकन एवं अनुश्रवण

सिविल सर्जन ने बताया जिले में प्रखंड स्तर सहित अन्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य संबंधी कार्यों का मूल्यांकन एवं अनुश्रवण मैं व्यक्तिगत तौर पर करता रहता हूँ। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों का सतत् निरीक्षण भी मेरे द्वारा किया जाता रहा है। स्वास्थ्य केन्द्रों पर लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता पर मेरी नजर सदैव बनी रहती है। किसी प्रकार की कमी पाये जाने पर उसे दूर करने का भरपूर प्रयास अपने माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा करता रहता हूँ। वहां काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों से व्यक्तिगत तौर पर जानकारियाँ लेता रहता हूँ। खासकर प्रसव एवं प्रसवोत्तर स्वास्थ्य सुविधाऐं इन केन्द्रों पर लोगों को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करते रहता हूँ।
टीबी, मलेरिया, कालाजार, कुष्ठ आदि सहित सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी प्रकार के कार्यक्रम आरंभ-

कोविड- 19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुछ सुविधाओं पर रोक लगा दी गई थी, जो अब पूरी तरह हटा दी गयी है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रकार कार्यक्रम निर्बाध जारी हैं । टीबी, मलेरिया, कालाजार, कुष्ठ आदि सहित सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी प्रकार के कार्यक्रम आरंभ कर दिये गये हैं। लोग इसका लाभ भी ले रहे हैं। ऐसे में लोगों को चाहिए कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों एवं अभियानों का हिस्सा बनते हुए लाभान्वित हों एवं लोगों को भी जागरूक कर उन्हें भी लाभन्वित करवायें।

यह भी पढ़े

धारा-370 हटाने से कश्मीर के दलितों-पिछड़ों को मिला आरक्षण, आतंकी घटनाएँ घटीं, लोकतंत्र नीचे तक पहुँचा – सुशील कुमार मोदी

मुजफ्फरपुर में 198 करोड़ की लागत से प्रस्तावित कैंसर अस्पताल का इस साल शुरू होगा निर्माण

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार की वार्षिक पत्रिका ‘ज्ञानाग्रह’ का हुआ लोकार्पण.

इजराइल की हाईटेक तकनीक से UP के आठ जिलों में उगेंगी सब्जियां.

Leave a Reply

error: Content is protected !!