महिलाओं का सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता : डीएम
महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
सरकारी योजनाओं की जानकारी से महिलाएं हुईं प्रफुल्लित
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
महिला सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा संचालित “महिला संवाद कार्यक्रम” का शुभारंभ आज, 18 अप्रैल 2025 को किया गया । माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना में 50 संवाद रथों को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का आगाज़ किया । इसी क्रम में, गोपालगंज जिले के सभी 14 प्रखंडों में 14 संवाद रथों के माध्यम से ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है । अगले 60 दिनों तक, 16 जून 2025 तक, ये संवाद रथ जिले के विभिन्न ग्राम संगठनों तक पहुंचकर महिलाओं के साथ संवाद स्थापित करेंगे ।
कार्यक्रम का उद्देश्य- महिला संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान करना और उनके गांवों या टोलों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित करना है । इस संवाद के माध्यम से प्राप्त समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने और सरकार की नीतियों में महिलाओं की आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समाहित करने का लक्ष्य है ।
आज गोपालगंज सदर प्रखंड में आयोजित संवाद कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी एच ने कहा कि महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया । संवाद रथ प्रत्येक निर्धारित ग्राम संगठन में जाकर महिलाओं से उनकी समस्याओं, आकांक्षाओं और सुझावों को सुन रहा है । महिलाओं को राज्य सरकार की योजनाओं और उनके लाभों की जानकारी दी गई ।
इस संवाद कार्यक्रम ने महिलाओं को उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को साझा करने का एक मंच प्रदान किया । कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को अपनी आवाज उठाने का अवसर मिला, जिससे न केवल उनकी समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने में मदद मिलेगी ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की । उन्होंने बताया कि उन्हें जीविका, महिला उद्यमिता, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी मिली । कई महिलाओं ने संवाद के दौरान अपने जीवन में सरकार की योजनाओं से आए सकारात्मक बदलावों को साझा किया । सतत जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित महिला, हाल ही में शिक्षक, नर्स और पुलिस व अन्य विभाग में नौकरी पाने वाली महिलाओं ने भी अपनी सफलता की प्रेरक कहानियां साझा कीं ।
कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने इन अनुभवों से प्रेरणा ली और सरकार की पहल की सराहना की । उन्होंने एक सुर में कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही है । सभी महिलाओं ने संवाद कार्यक्रम को एक सकारात्मक और परिवर्तनकारी पहल बताया, जो न केवल समस्याओं को हल करने में सहायक है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित हो रहा है ।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने इस पहल की सराहना की और इसे सशक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया । संवाद कार्यक्रम ने न केवल उनकी समस्याओं का समाधान करने का विश्वास दिलाया, बल्कि उन्हें राज्य सरकार के साथ सीधे जुड़ने का अवसर भी दिया ।
महिला संवाद कार्यक्रम का यह प्रयास न केवल महिलाओं के जीवन में बदलाव लाएगा, बल्कि समाज को सशक्त और प्रगतिशील बनाने में भी अहम भूमिका निभाएगा ।
यह भी पढ़े
बिहार में प्रॉपर्टी डीलर पर अंधाधुंध फायरिंग, अपराधियों ने सीने में उतार दी गोलियां
विद्यार्थी जीवन त्याग, तपस्या और समर्पण का है-डॉ अशरफ अली
नौ दिवसीय श्रीनारायण विश्वशांति महायज्ञ के जलभरी में आस्था का उमड़ा जन सैलाब
बिहार को बदलने में सभी जाति और धर्म के लोग हो रहे एकजुट