सभी तरह के घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा 125 यूनिट मुफ़्त बिजली
जीरादेई के जमालपुर में मुफ़्त बिजली योजना को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत विद्युत विभाग द्वारा जीरादेई प्रखंड के जामापुर बाजार में कैम्प लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया।इस दौरान सहायक विद्युत अभियंता प्रशांत जायसवाल व कनीय विद्युत अभियंता ने उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत प्रतिमाह 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर नि शुल्क बिजली दिए जाने से सम्बन्धित जानकारी दी।
मौक़े पर उपस्थित सीवान ग्रामीण के कर्मचारियों ने लागों को हैंडबिल और पंपलेट वितरित करते हुए लागों को बताया कि अब सभी प्रकार के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक कोई भी शुल्क नहीं देना होगा अगर वह 125 यूनिट से ज़्यादा की खपत करते हैं तो मात्र उतना ही यूनिट का पूर्व में लागू अनुदान अनुदानित दर पर उन्हें भुगतान करना होगा।
सहायक विद्युत अभियंता प्रशांत जायसवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है।बिहार सरकार द्वारा प्रदत 125 यूनिट मुफ़्त बिजली की गणना तीस दिनों के आधार पर ही की जाएगी यदि किसी उपभोक्ता का बिजली बिल साठ दिन पर बनता है तो उसे 250 यूनिट का लाभ प्राप्त होगा ।
125 यूनिट से अधिक उपभोग किए गए बिजली के यूनिट पर पूर्व से राज्य सरकार के मौजूदा बिजली सबसिडी योजना जारी रहेगी। पूर्व बकाया बिजली बिल पर किसी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी। इसके अतिरिक्त योजना का लाभ एस स्मार्ट मीटर के घरेलू उपभोक्ताओं को भी मिलेगा उन्हें 125 यूनिट तक की खपत का कोई शुल्क भी नहीं देना होगा।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन या ओटीपी की ज़रूरत नहीं है।स्वतः इस योजना का लाभ मिलेगा। मौक़े पर कनीय अभियंता राजीव कुमार , फ़ैज़ अहमद, अभिषेक सोलंकी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मखमली बिस्तर देख घर में सो गया चोर.. सुबह परिजनों ने उठाया.. पीटा… पुलिस को सौंपा
बिहार में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, अत्याधुनिक हथियारों से सुरक्षा बलों पर किया था हमला
वैशाली में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर अमेरिका के लोगों से ठगी, कोलकाता के पांच आरोपी गिरफ्तार
बिहार के 46 अंचलों में नए CO की पोस्टिंग, देखें पूरी सूची…..